BJP को बाबूलाल या बाबूलाल को BJP की जरुरत, हेमन्त को सत्ता से हटाने के लिए पहला प्लान तैयार
जब से हेमन्त सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। कइयों की नींद उड़ गई हैं। केन्द्र में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ही नहीं, बल्कि भाजपा के अंदर ही कई ऐसे नेता हैं, जो कई दिनों से ठीक से सो नहीं पाये हैं। सोने के लिए तो झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी भी नहीं सो पाये हैं, वे हैं तो विदेश यात्रा पर, पर उन्हें रह-रहकर दिल में टीस उठ रही हैं
Read More