पेट्रोलिंग पुलिस, स्थानीय नेता व व्हाट्सएप प्रेरित पत्रकार पर नकेल कसे बिना जनता को फायदा नहीं मिलनेवाला
हेमन्त जी, ये अच्छा हुआ कि आपने बालू प्रकरण पर ध्यान दिया और आज आपके प्रयास से खान एवं भूतत्व विभाग ने राज्य के सारे उपायुक्तों को भंडारण स्थल से बालू के उठाव के संबंध में एक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया। अब भंडारण स्थल से बालू का परिवहन बड़े वाहनों जैसे हाइवा, डम्फर आदि से भी हो सकेगा, जो कि पूर्व में केवल ट्रैक्टर से किये जाने की व्यवस्था की गई थी।
Read More