कौन है वो डाक्टर, जो मंत्रियों और विधायकों तक को कूटने का साहस रखता है, सरकार के लोग उससे थर-थर कापंते हैं
“जो भी लोग डा. ओ पी आनन्द को जानते है, उनको पता है कि वे मरीज के सामने किसी भी कानून-नियम, चीज को नहीं मानते। मैं लिहाज कर गया वरना इस जांच कमेटी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटता। मेरे सात मरीज कोविड और दो वेंटिलेटर पर है, इसलिए मैं लिहाज करके छोड़ दिया, वरना ऐसे मंत्री और ऐसे अधिकारियों को कूटके रख दूंगा।” ये संवाद है जमशेदपुर के 111 सेव लाइफ हास्पिटल के संचालक डा. ओ पी आनन्द के।
Read More