अभी भी वक्त है, नफरत/अफवाह की खेती बंद करिये, नहीं तो पुलिस-कोर्ट के चक्कर में पड़ने को तैयार रहिये
भाई, अभी भी वक्त है, समझदारी दिखाइये, इन चार महीनों में काफी बदलाव हो चुका है, जहां पुराने अधिकारियों का बोलबाला था, वहां नये अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है, राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में नफरत व अफवाह की खेती नहीं चलेगी, जो भी धर्म या संप्रदाय के नाम पर नफरत व अफवाह की खेती करेगा, वो जेल जायेगा। कोरोना के बाद से झारखण्ड में बहुत सारे ऐसे लोग थे, जिन्होंने नफरत की खेती शुरु की थी,
Read More