अपराध

जमुई जेल में सेंधमारी, कैदियों पर संदेह, पुलिस प्रशासन के उड़े होश

बिहार के जमुई जेल की दीवार में लगी सेंध को देख स्थानीय पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये हैं, दरअसल जमुई जेल में हुई सेंधमारी की खबर छात्रों और शिक्षकों को मिली, और इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों को दे दी गई। मौके वारदात पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंच गई और पूरी स्थिति का जायजा लेते हुए, जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

लोग बताते है कि जमुई मंडल कारा की दीवार के एक ओर बुनियादी स्कूल है तो दूसरी ओर जेल है, जिसमें लगभग 700 कैदी बंद है, इन कैदियों में दुर्दांत अपराधी भी है, और कई हार्डकोर नक्सली भी बंद है, ऐसे में जेल में सेंधमारी पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिये हैं।

लोगों का कहना है कि जब सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तब खेलने के क्रम में उन्होंने जेल की दीवार में सुराख देखा और फिर अपने शिक्षक को इसकी जानकारी दी, इसके तुरंत बाद पुलिस और जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया और जेल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया।