राजनीति

सर्व ब्राह्मण महासभा की मुहिम रंग लाई, 36 वर्षों बाद पाकिस्तान से लौटे गजानन्द शर्मा

पिछले 36 सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद जयपुर के निर्दोष नागरिक श्री गजानन्द शर्मा के पाकिस्तान से भारत वापस लौटने की खबर है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि गजानन्द शर्मा की रिहाई के लिए सर्वप्रथम सर्व ब्राह्मण महासभा ने आवाज उठाई थी और एक चरणवद्ध आंदोलन चलाया था।

सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता लोकेश शर्मा एवं पं. सुरेश मिश्रा ने गजानन्द शर्मा की रिहाई के लिए सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से चलाये गये चरणवद्ध आंदोलन की जानकारी देते हुए बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा ने गजानन्द शर्मा की रिहाई के लिए लंबी लड़ाइयां लड़ी। महासभा द्वारा चलाये गये आंदोलन के तहत जयपुर के विभिन्न मंदिरों में पं. सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में महाआरतियों का आयोजन किया गया था और दस हजार लोगों के हस्ताक्षर करवाकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था।

इसी कड़ी में सर्व ब्राह्मण महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर तत्काल रिहाई करवाने की मांग की थी और केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह से मुलाकात भी की थी। आज प्रातः गजानन्द शर्मा बाघा बार्डर पहुच चुके हैं। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद, वे शीघ्र ही जयपुर पहुंचेगे। पं सुरेश मिश्रा के अनुसार उनके जयपुर पहुंचते ही, उनके वतन वापसी को उत्सव के रुप में मनाया जायेगा। उनके स्वागत के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। परिजनों के साथ मिलकर, उनकी अगवानी करने के लिए सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे और उनका जयपुर पहुंचने पर भव्य रुप से स्वागत किया जायेगा तथा मंगल आरती उतारकर, उन्हें घर में प्रवेश कराया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि पं. सुरेश मिश्रा और सर्व ब्राह्मण महासभा ने इनकी रिहाई के लिए पाकिस्तानी दूतावास पर धरने देने की घोषणा की थी, तब सरकार दबाव में आई और गजानन्द शर्मा को वापस स्वदेश लाया गया। सुरेश मिश्रा ने खुशी और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अब गजानन्द शर्मा के जयपुर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।