अपनी बात

शर्म करो धनबाद के भाजपाइयों, महिलाओं की इज्जत करना सीखों, कमला की FIR नहीं होने दी और अनिता की इज्जत उछाल रहे हो

आखिर ये धनबाद भाजपा में हो क्या रहा हैं? पहले कमला और अब अनिता के साथ इतना गलत क्यों? आखिर धनबाद पुलिस भाजपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करती और जब प्राथमिकी दर्ज करती हैं तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं करती, आखिर वे भाजपा में कौन लोग हैं, जिन्होंने संकल्प कर लिया है कि महिलाओं की इज्जत नहीं करनी हैं और वह कौन ऐसा शीर्षस्थ नेता हैं, जो ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करता हैं।

सच पूछिये, तो भाजपा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ केवल नारा बनकर रह गया हैं, यहां बेटियों-महिलाओं की कोई इज्जत नहीं होती। उसका उदाहरण हैं भाजपा की जिला मंत्री कमला कुमारी द्वारा बाघमारा के भाजपा विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अतिप्रिय ढुलू महतो के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद भी अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होना तथा अब भाजपा नेत्री अनिता गोराई (केलियासोल प्रखण्ड के पाथरकुआं पंचायत की मुखिया) द्वारा भाजपा नेताओं पर लगाये गये आरोप एवं प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना है।

अनिता गोराई, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब आरोपियों को गिरफ्तार होता नहीं देखी, कार्रवाई होता नहीं देखी तो उन्होंने धनबाद में प्रेस कांफ्रेस कर अपनी पीड़ा बताई। उनका कहना था कि भाजपा में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं हैं। उनका कहना था कि उनके खिलाफ भाजपा नेता मधुरेन्द्र गोस्वामी व जय प्रकाश सिंह ने अश्लील टिप्पणी की है, गलत आइडी का इस्तेमाल किया है। अनिता का कहना था कि मधुरेन्द्र गोस्वामी जो निरसा मंडल भाजपा के महामंत्री है, पूरे कांड के मास्टरमाइन्ड वही है। अनिता का कहना था कि अब तक किसी भाजपा नेता ने उनके प्रति सहानुभूति नहीं जताई और न ही मदद की, इधर धनबाद पुलिस भी इस मामले में चुप्पी साधे हुई हैं।

अनिता गोराई ने कहा कि ये दोनों भाजपा नेता गणेश मिश्र के समर्थक है, जो सोशल मीडिया पर चलनेवाले पेज स्वतंत्र विचार, तरुण हिन्दू, निरसा हलचल और लाल सलाम पर उनके देह व्यापार करने तक का लांछन लगाया है। इधर गणेश मिश्र ने एक अखबार को इस मामले में दिये गये बयान में कहा है कि भाजपा में जो भी हैं, वे उनके हैं और इसमें अनिता गोराई भी शामिल हैं। अनिता गोराई ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, वह अज्ञात पर हैं, और अज्ञात को ढूंढना उसका पता लगाना पुलिस का काम है।

अनिता के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत हुआ हैं, पार्टी इस कांड में जो भी शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई करेगी, ऐसे भी जिनके नाम इसमें आ रहे थे, उन्होंने उस व्यक्ति यानि मधुरेन्द्र से भी बात की, पर उसने अपना हाथ होने से साफ इनकार किया। उधर मैथन में चल रहे युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह ने अनिता गोराई के साथ गलत करनेवालों को कायर बताया, साथ ही स्थानीय पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा, बताया जाता है कि जब सांसद पीएन सिंह इस मामले में अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे, उस वक्त जिन पर आरोप था, वे भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे।