राजनीति

झारखण्ड के सीएम रघुवर दास को झाविमो सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी का अल्टीमेटम

झारखण्ड विकास मोर्चा सुप्रीमो व झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आज अल्टीमेटम दे डाला कि अगर 15 नवम्बर तक राज्य के सभी गरीबों को राशन कार्ड तथा राज्य के वृद्धों को वृद्धापेंशन उपलब्ध नहीं कराया गया तो ऐसे हालात में उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और राज्य सरकार के इस गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा डीबीटी स्किम पूरी तरह से फेल हो जायेगा और यह राज्य के गरीबों के लिए परेशानी का सबब बन जायेगा। उन्हें भोजन के अधिकार से वंचित करने की यह सुनियोजित साजिश है, जिसकी झारखण्ड विकास मोर्चा कड़ी आलोचना करती है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधार से लिंक नहीं होने पर 11.64 लाख लोगों को राशन कार्ड रद्द कर दिये जाने से झारखण्ड के गरीबों का जीना दूभर हो गया है, राज्य सरकार को चाहिए कि वह अपनी गलती को स्वीकार करें और राज्य की जनता को परेशानी में न डाले, उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह से सिस्टम फेल हो गयी है, उसका जीता जागता प्रमाण है, राज्य के गरीबों को भोजन के अधिकार से वंचित करने की यह सरकारी साजिश।