राजनीति

सरना झंडे के अपमान को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा आज बुलाये गये रांची बंद का व्यापक असर

विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा सरना झंडे को लेकर आज बुलाये गये रांची बंद का व्यापक असर दिखा। रांची के आज विभिन्न चौक-चौराहों पर सुबह से ही बंद समर्थक दिखने लगे तथा समूहों में रहकर बंद को धारदार बनाया, हालांकि पुलिस बल की भी तैनाती जगह-जगह पर की गई थी, जिससे आम जनता को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। बंद समर्थकों का प्रदर्शन भी इस दौरान शांतिपूर्ण रहा।

इधर रांची बंद को देखते हुए प्रशासन ने भी अच्छी तैयारी कर रखी थी। मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, जुलूस व रैली पर रोक लगा दिया गया था। प्रातः 8 बजे से ही रात्रि के 11.30 बजे निषेधाज्ञा भी लागू था। पूरे रांची में बंद को देखते हुए करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात कर दिया गया था।

रांची में आज के बंद को देखने से यही पता चला कि जिन-जिन इलाकों में आदिवासियों की संख्या अधिक थी। वहां बंद असरदार दिख रहा था, जहां आदिवासियों की संख्या नगण्य अथवा असर दिखाने की भूमिका मे नहीं थी, वहां बंद का कोई असर नहीं दिखा। जैसे डीपीएस स्कूल के पास तो बंद समर्थक बड़ी संख्या में दिखे, पर बूटी मोड़ पर बंद का कोई असर नहीं दिखा। कुल-मिलाकर बंद शांतिपूर्ण रहा। यही बहुत बड़ी बात रही।