झूठ कौन बोल रहा है मुख्यमंत्री रघुवर दास का ‘सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग’ या ‘प्रभात खबर’

आज का रांची से प्रकाशित ‘प्रभात खबर’ का पृष्ठ संख्या 6, राजपाट प्रभात देखिये, इस पृष्ठ पर उपर में चार कॉलम में एक फोटो छपा है, जिसमें रांची के सांसद रामटहल चौधरी, मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी एक पुस्तक का लोकार्पण कर रहे हैं, फोटो के नीचे कैप्शन दिया है – राज्य विकास परिषद् की बैठक में त्रिवर्षीय कार्ययोजना की रिपोर्ट को जारी करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री अमर बाउरी, सीएस सुधीर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी।

इस फोटो को जारी किया है, राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने। सच्चाई यह है कि इन महानुभावों के हाथों में जो पुस्तक हैं उसका त्रिवर्षीय कार्य योजना रिपोर्ट से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह शत प्रतिशत विकास भारती, विशुनपुर नामक एनजीओ की ‘कार्यांजलि’ नामक पुस्तक है, जो महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस पुस्तक में 2 अक्टूबर 2018 से लेकर 30 जनवरी 2019 तक की उसकी कार्य योजना है, पर आइपीआरडी ने इस पुस्तक को त्रिवर्षीय कार्ययोजना का पुस्तक बताते हुए फोटो जारी कर दिया है। जिसे ‘प्रभात खबर’ ने सही मानते हुए छाप दिया है।

अब सवाल उठता है कि जो फोटो राज्य विकास परिषद् की बैठक से कोई मेल ही नहीं खाता, उसे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने कैसे जारी कर दिया, किसको खुश करने के लिए जारी किया, क्या राज्य का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मुख्यमंत्री को खुश करने के चक्कर में एनजीओ और उनसे जूड़े लोगों को खुश करने का काम प्रारम्भ कर दिया, अगर ये एक नई परिपाटी का जन्म हुआ है तो सचमुच झारखण्ड काफी प्रगति किया है, और इस प्रगति के संवाहक, इस विभाग के वर्तमान प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल को दाद देनी होगी,  कि उन्होंने एक एनजीओ को खुश करने के लिए, ऐसी तस्वीर जारी करवा दी, जिसका राज्य विकास परिषद् की बैठक से कोई लेना देना ही नहीं।

आश्चर्य है कि जिस विभाग की शोभा कई महत्वपूर्ण भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने बढ़ाई, वहां अब ऐसे लोग भी आ गये, जिनका काम देखकर, हर एक व्यक्ति माथा पीट ले रहा है, फिलहाल सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के इस नये परिपाटी का आनन्द लीजिये और यहां के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल और निदेशक राम लखन गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दीजिये, मतलब समझ गये न…