जब प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को जनता का सेवक कहते हैं तो उनसे मिलने गई महिला से मिलकर उसकी समस्या क्यों नहीं सुनी, उक्त महिला को जेल क्यों भेजा: सुधीर कुमार पप्पू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी व्यथा को लेकर शिकायत करने गई महिला को जेल भेजा जाना निंदनीय है। आखिरकार उस महिला से प्रधानमंत्री को किस प्रकार का खतरा था। उसके हाथ में कुछ नहीं था फिर उसे खतरा क्यों माना गया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कई बार कहा है वे जनता के सेवक है फिर जनता से इतनी नफरत क्यों? यह वक्तव्य है जमशेदपुर कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू का।

सुधीर कुमार पप्पू का कहना है कि संगीता झा नाम की महिला देवघर की रहने वाली है। प्रधानमंत्री को खुद पहल करनी चाहिए और उस महिला से उसकी व्यथा सुनकर न्याय देने का काम करना चाहिए था लेकिन उन्होंने महिला को जेल भिजवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में राजनीतिक उद्देश्य से आए थे। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की घोर निंदा होनी चाहिए।

अधिवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री एसपीजी के साए में चलते हैं और महिला खाली हाथ फिर खतरा कैसा। मणिपुर में भाजपा की सरकार ने आदिवासी महिलाओं और पुरुषों के साथ इतना अत्याचार किया वह जग जाहिर है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के पवित्र प्रतिमा पर नरेंद्र मोदी ने माल्यार्पण किया है। उनका अपील है कि आदिवासी समाज के लोग गंगाजल से प्रतिमा का शुद्धिकरण करें।

रांची पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर संगीता झा के ऊपर गलत ढंग से गंभीर धारा लगाकर उसे जेल भेजना लोकतंत्र में अनुचित है इसकी निंदा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री को जनता चुनती है और जनता ही उतार कर फेंक भी देगी। प्रधानमंत्री की जनता से दूरी लोकतंत्र के लिए खतरा है आखिर नरेंद्र मोदी उस महिला से क्यों नहीं मिले और उनकी व्यथा क्यों नहीं सुनी? अधिवक्ता ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं रहेंगे और उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होगा। उनकी मांग है कि रांची पुलिस संगीता झा के ऊपर लगे मुकदमे को वापस लेकर उसे न्याय दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.