रांची से प्रकाशित अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने विद्रोही24 डॉट कॉम के एक समाचार की नकल की, समाचार को कट-पेस्ट किया
छोटे-छोटे अखबार व पोर्टल किसी के समाचार की नकल या कट-पेस्ट करें तो बात समझ में आती है कि उनके पास आधारभूत संरचनाओं का अभाव है। उनको बहुत सारे दिक्कते हैं – समाचार संकलन करने में, इसलिए वे ऐसा कर डालते हैं, पर हिन्दुस्तान जैसा बड़ा अखबार, एक बहुत बड़े उद्योगपति का अखबार तथा उसमें काम करने का गर्व महसूस करनेवाले संवाददाता व संपादक ऐसा करें, तो हैरानी होती है।
गत चार दिसम्बर को रांची के योगदा सत्संग मठ में रविवारीय सत्संग था। जिसको ब्रह्मचारी गौतमानन्द संबोधित कर रहे थे। इससे संबंधित समाचार को चार दिसम्बर को ही विद्रोही24 डॉट कॉम ने अपने पोर्टल पर स्थान दिया। जिससे हिन्दुस्तान ने कॉपी पेस्ट कर अपने अखबार में पृष्ठ संख्या दो पर आज स्थान दे दी। आप स्वयं अखबार में छपे समाचार और विद्रोही24 में छपे समाचार का मिलान कर आकलन कर सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि रांची से ज्यादातर प्रकाशित होनेवाले अखबार/चैनल विद्रोही24 डॉट कॉम के नाम से ही घृणा करते हैं, अगर कोई व्यक्ति यह कह दें कि ये समाचार अथवा यह आलेख कृष्ण बिहारी मिश्र या विद्रोही24 डॉट कॉम ने लिखा है, तो उस समाचार अथवा वो आलेख को अपने यहां स्थान तक नहीं देते, पर पता नहीं क्यों आज हिन्दुस्तान अखबार को नकल करने की आवश्यकता पड़ गई। हालांकि विद्रोही24 को इस नकल करने की प्रवृत्ति अथवा प्रकाशन पर कोई आपत्ति नहीं। अच्छी चीजें सभी को सुवासित करें, इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
you should file case against them