अपनी बात

रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जमशेदपुर की शक्ल बिगाड़ी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

आज की बारिश ने जमशेदपुर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है, साथ ही पोल खोलकर रख दी उस व्यवस्था की, जिसको लेकर जमशेदपुर जाना जाता है। एक अर्से के बाद आज जमशेदपुर में घंटों बारिश हुई और इस बारिश से जमशेदपुर के कई इलाके पानीपानी हो गये, सोनारी के आदर्श नगर के फेज तीन में तो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां मानो डूबने लगी।

वही जुगसलाई और स्टेशन जानेवाली सड़क भी टाटा पिंगमेट गेट के पास जलमग्न हो गई है, पिछले आठ घंटों से रुकरुक कर होनेवाली बारिश ने पूरे जमशेदपुर के जनजीवन को अस्तव्यस्त करके रख दिया है। लोग बताते है कि दरअसल ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने की वजह से ऐसा होता है, वरना कभी जमशेदपुर के किसी भी इलाके में जलजमाव नहीं होता था।

आज भी ज्यादातर टाटा कमांड एरिया में पानी यूं चला जाता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं, पर पिछले कई सालों के दौरान टाटा कमांड एरिया और सरकारी क्षेत्रों में नाला पर घर बनते चले गये और अब ये नौबत है। जब जमशेदपुर की स्थापना हुई तब बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के साथ हुई थी जो बढ़ती आबादी और बदलते वक्त के साथ अब उसमें नये आयाम जोड़ने की अपेक्षा रखती है।

मानगो नगर निगम क्षेत्र, जुगसलाई नगर पर्षद और जमशेदपुर अक्षेस ये तीन निकाय गैर टिस्को इलाकों के लिए जिम्मेदार है, पर ये लोगों को बेहतर सुविधा दे पायेंगे, कहना मुश्किल है। इधर लोगों को कहना है कि बारिश इधर लगातार होती रही, तो लोगों की दिक्कतें और बढ़ेंगी।