पूर्व की सरकारों ने झारखण्ड के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में कुछ नहीं सोचा, आज की सरकार उन्हें नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है – हेमन्त सोरेन

हजारीबाग के  विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रमण्डलीय रोजगार मेला-सह-ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को स्वयं शामिल होना था, पर दिल्ली से आने के पश्चात् रांची में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण वे ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकें। जिसको लेकर उन्होंने खेद भी जताया।

अपने ट्विट के माध्यम से उन्होंने हजारीबाग की जनता के नाम संदेश देते हुए कहा कि झारखण्ड के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था। जबकि उनकी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत महीने दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया। आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला। जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय है। आज के इस ऐतिहासिक अवसर पर वे सभी युवाओं को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए जोहार करते हैं।

संसदीय कार्य-सह-ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार तमाम चुनौतियों के बीच राज्य को मजबूती देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐसे  फैसले और निर्णय लिए हैं जो जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।

राज्य  तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है। हमारी सरकार ने हर वर्ग और हर तबके के लिए योजनाएं शुरू की है। अब आपको योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है, बल्कि  सरकारी अधिकारी आपके दरवाजे पर जाकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और योजनाओं से जोड़ रहे हैं।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण, राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जुड़ने के नये अवसर दे रहा है। सीएमईजीपी से स्वरोजगार के लिए ऋण पाकर युवा व्यवसाय कर रहे हैं। बिरसा हरित ग्राम से सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी एवं लोागों को सम्पति का मालिक बनाने का कार्य कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों, निर्णयों से जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धयों को गिनाते हुए कहा कि दो वर्षों से पीएम आवास के लिए राज्य सरकार को पैसा नहीं मिल रहा है। साथ ही अबुआ आवास से वंचितों को तीन कमरे का आवास योजना शुरू किया जा रहा है। अबुआ आवास योजना के तहत सात से आठ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज 11500 युवक युवतियों को प्रमण्डलीय रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के लिए चयनित किए गए हैं, उन्हें आज ऑफर लेटर मिल रहा है। आप सभी को अच्छे भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण से शत प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

इसके अलावे असंगठित क्षेत्र के लाखों प्रवासी मजदूरों के लिए घर में ही रोजगार की व्यवस्था सरकार ने किया है। प्रशिक्षण प्राप्त 40 हजार कुशल युवक-युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। सरकार के निर्णय ऐतिहासिक एवं विकासोन्मुखी रही है। साथ ही समाज के सभी वर्ग, समाज एवं परिवार की उन्नति तरक्की के लिए सरकार काम कर रही है।

इस अवसर पर गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि हर तबके के लिए राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। सरकार की संवदेनशीलता से राज्य तरक्की की ओर अग्रस है। वहीं बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की सरकार में संवेदनशीलता के साथ-साथ ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित हो रहा है। सर्वजन पेंशन से सभी वृद्धों को पेंशन देने का काम किया है।

हर वर्ग के लिए सरकार कार्य कर रही है। शिक्षा के बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, डिग्री और नर्सिंग, कौशल प्रशिक्षण से शिक्षा-रोजगार के द्वार खुले हैं। साथ ही नई नियुक्तियों से युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। मौके पर उन्होंने कहा कि विस्थापन की समस्या का समाधान और निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के नियम को  कड़ाई से लागू करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। 

मौके पर बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही रोजगार में स्थानीयता के लिए कड़ाई से पालन करने, होमगार्ड की परीक्षाफल को पुनः प्रकाशित करने तथा आत्मनिर्भरता के लिए रोजगार के और नये अवसर पर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्रों में प्रमण्डलीय क्षेत्र के 11850 युवक-युवतियों को माननीय अतिथियों के द्वारा नियक्ति पत्र दिया गया।

इससे पूर्व माननीय अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया।  मौके पर स्वागत भाषण सचिव श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राजेश कुमार ने दिया। मंच संचालन राजश्री प्रसाद ने किया। साथ ही कला संस्कृति विभाग के विभिन्न दलों द्वारा स्थानीय एवं झारखण्डी लोक नृत्य-गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.