अपराध

झारखण्ड हाई कोर्ट में CM रघुवर के साले के खिलाफ याचिका दायर, जमीन हथियाने का लगा आरोप

झारखण्ड उच्च न्यायालय में आज जमशेदपुर के सोनारी में रहनेवाले मनीष दास ने एक याचिका दायर कर दी। यह याचिका मनीष दास ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के साले खेमराज साहू के खिलाफ दायर की है। याचिका में मनीष दास ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि खेमराज साहू बार-बार उसे यातनाएं दे रहे हैं, जिससे उसकी हालत पस्त हो गई है, न्यायालय उसे न्याय दिलाये।

याचिका में मनीष दास ने कहा है कि जब देश में नोटबंदी हुई थी, उसी दौरान सीएम रघुवर दास के साले खेमराज साहू ने उसे पन्द्रह लाख रुपये दिये थे, तथा इसके बदले सेक्यूरिटी के तौर पर घर की पावर ऑफ एटार्नी रख ली थी। उस दौरान उसने कहा था कि वह सारे पैसे लौटा देगा, पर घर नहीं देगा। जब वह पैसे लौटाने गया तो खेमराज साहू ने पैसे के बदले में घर की डिमांड कर दी, मनीष दास का कहना है कि अगर वह घर दे देगा, तो खुद रहेगा कहां?  क्योंकि उसके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है, और वह छत्तीसगढ़ का रहनेवाला है।

याचिका में लिखा है कि खेमराज साहू किसी न किसी प्रकार से मनीष दास का घर हथियाना चाहता है, जिसे मनीष देना नहीं चाहता। इधर खेमराज साहू बार-बार घर छोड़ने का दबाव बना रहा है। कभी वो टेलीफोन पर धमकी देता है, तो कभी वह 200 आदमी को लेकर घर पर आ धमकता है। इस प्रकरण पर स्थानीय पुलिस भी उसकी मदद नहीं करती। मनीष के पास इन सारे वारदातों के ऑडियो-विडियो भी मौजूद है। याचिका में मनीष दास ने लिखा है कि खेमराज साहू ने कहा था कि जो पैसे उसको उपलब्ध कराये थे, वो पैसे उसकी बहन (मुख्यमंत्री की पत्नी) के थे, जल्द जमा करो, ये सारे फोन सीएम हाउस से आये थे, जिसका सारा सबूत ऑडियो और विडियो के रुप में उसके पास मौजूद है।

मनीष दास ने याचिका में लिखा है कि वह न्याय मांगने के लिए उपायुक्त और स्थानीय एमएलए के पास गया था, पर किसी ने उसकी मदद नहीं की, मुख्यमंत्री के साले के भय से सभी चुप्पी लगाये बैठे है। इधर झारखण्ड हाई कोर्ट में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साले खेमराज साहू के खिलाफ याचिका दायर होने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई है, सभी की नजर अब हाई कोर्ट के उपर हैं, कि वह इस पर अब आगे क्या निर्णय लेती है?