अपराध

न्यूज 11 के मालिक अरुप पर कुमार गर्ल्स हॉस्टल की मालकिन ने लगाया ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप

पीस रोड लालपुर, कुमार गर्ल्स हॉस्टल की मालकिन शशिकला कुमारी ने न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत आज लालपुर थाने में दर्ज कराई है, तथा इसकी प्रतिलिपि एसएसपी रांची, एसपी रांची, और डीएसपी रांची को संप्रेषित की है। थानेदार को लिखे शिकायत पत्र में शशिकला ने आरोप लगाया है कि दिनांक 2 सितम्बर 2019 को अपराह्न 4.16 बजे पर न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी का उनके पति के पास फोन आया था, जिसमें अरुप चटर्जी ने कहा कि उसके पति के खिलाफ विजिलेंस की जांच चल रही है क्या?

उसके पति ने कहा हां चल रही है। आपको कैसे मालूम हुआ? अरुप चटर्जी का कहना था कि सूर्य प्रकाश सुनेजा उसके पास आया था, क्योंकि उसका बेटा गुलशन सुनेजा उसके मीडिया चैनल में काम करता है। इसी बात पर अरुप चटर्जी ने कहा कि आप लोग क्या चाहते है? या तो मुझे मुंह बंद करने के लिए 20 लाख दीजिये, क्योंकि आप कई गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं? वरना भुगतने के लिए तैयार रहिये।

शशिकला ने लिखा है कि उसके पति ने कोई जवाब नहीं दिया, ऐसे भी हम 20 लाख कहां से और क्यों देंगे? उसके बाद आज न्यूज 11 के तीन कर्मचारी आये और बगैर मेरी इजाजत के हमारे हॉस्टल की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी करने लगे, ये उसी धमकी की एक कड़ी है। हॉस्टल में लड़कियां घर समझकर रहती है, तो मैने मना किया, तो उन सब ने जबरन रिकार्ड करना जारी रखा, जब रोकने की कोशिश की, तो उन्हें धक्का दे दिया गया।

तभी मुहल्ले के लोगों ने बीचबचाव किया और उनका कैमरा, मोबाइल लेकर मुझे दे दिया, जो पुलिस को मैंने सौंप दिया, ये उनकी मनमानी है। मैं इनकी अभद्रता से काफी आहत हूं, उन्होंने फोन करके मीडियाकर्मियों को बुला लिया और हंगामा तथा रिकार्डिंग करने लगे। शशिकला ने लिखा है कि ऐसे ब्लैकमेलिंग करनेवाले मीडियाकर्मियों तथा उसके मालिक के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करें।

इधर न्यूज 11 के रिपोर्टर आकाश भार्गव ने भी शशिकला के खिलाफ हत्या के इरादे से कमरे में बंद करने, मोबाइल छीनने, पर्स छीनने, कैमरा छीनने, मारपीट और गालीगलौज करने की शिकायत दर्ज करा दी है। इस संदर्भ में अब पुलिस क्या करती हैं, सभी का ध्यान उसी ओर है, हालांकि जानकार बताते है कि इस संदर्भ में पुलिस ज्यादा कुछ कर नहीं पायेगी, क्योंकि अरुप चटर्जी पर फिलहाल राज्य सरकार की भी कृपा बरस रही हैं, इसलिए किसी भी पुलिस अधिकारी की हिम्मत नहीं कि उसके पास जाकर आंख से आंख मिलाकर बात भी कर सकें।

One thought on “न्यूज 11 के मालिक अरुप पर कुमार गर्ल्स हॉस्टल की मालकिन ने लगाया ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप

  • अरूप पर यह कोई पहला मामला दर्ज हुवा है?पहले भी ननबेलेबुल सेक्सन के कई मामलें दर्ज हैं।लेकिन जब रघु मेहरबान तो गधा पहवान।

Comments are closed.