अपराध

चुनाव आयोग का आदेश, 2 अप्रैल को रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली को रिपोर्ट करे ADGP अनुराग गुप्ता

भारत निर्वाचन आयोग के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी झारखण्ड को आज पत्र लिखकर सूचित किया है कि राज्य में एडीजीपी स्पेशल ब्रांच के पद पर कार्यरत अनुराग गुप्ता को वर्तमान पद से हटाकर, दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त झारखण्ड को कल यानी दो अप्रैल को दिन के एक बजे तक रिपोर्ट करने को कहा जाय। साथ ही यह भी कहा कि इस दौरान जब तक चुनाव प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती ये झारखण्ड की यात्रा नहीं करेंगे और न ही इन्हें कोई छुट्टी अथवा ड्यूटी ही दी जायेगी।

अनुराग गुप्ता के खिलाफ पूर्व में भी चुनाव आयोग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को लिखा था, जब उन पर राज्य सभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां करने, पद का दुरुपयोग तथा सर्विस रुलों को तोड़ने का आरोप लगा था, पर राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के आदेश पर ध्यान ही नहीं दिया, और इस पूरे मामले को नजरंदाज करती रही, जबकि ये मामला विधानसभा में भी गूंजा था।

बताया जाता है कि राज्य की कई राजनीतिक दलों ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, तथा अनुराग गुप्ता को स्पेशल ब्रांच के एडीजीपी पद से हटाने की मांग की, तथा संभावना व्यक्त की थी कि इनके रहते राज्य में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष होना संभव नहीं है।  इधर चुनाव आयोग को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उसने संज्ञान लिया तथा इस संबंध में आज एक्शन ले लिया। वह भी तब, जबकि पूरे देश में दस मार्च से ही लोकसभा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है और इस पूरी प्रकिया को 27 मई तक समाप्त कर लेना है।