अपनी बात

एक टवीट ने कुछ लोगों की नींद उड़ा दी

अद्वैत हेब्बार की एक ट्वीट ने पूरे झारखण्ड में तहलका मचा दिया है, हालांकि ये ट्वीट अब उनके ट्वीटर पर नही दीख रहा, पर जो लोग उन्हें जानते हैं, जिनकी उनकी इस ट्वीट पर नजर पड़ी, उसने इसकी एक फोटो ले ली और वायरल कर दिया।

सूत्र बताते है कि ये पूरा मामला झारखण्ड से जुड़ा है, पर अद्वैत हेब्बार की इस ट्वीट में कहीं भी झारखण्ड का जिक्र नहीं है, लेकिन इज आफ डूइँग बिजनेस, बेटे का व्यवसाय में निवेश आदि के मामले होने के कारण लोग इसे झारखण्ड से जोड़ कर देख रहे हैं, साथ ही अपने मित्रों में इस ट्वीट को लेकर खुब चर्चा कर रहे हैं।

अद्वैत हेब्बार ने ट्वीट किया था –

Chief Secretary wants me to invest in her son’s business to release payment. So much for ease of doing business! Who can help?

अब सवाल उठता है कि आखिर यह ट्वीट करने के बाद अद्वैत हेब्बार ने इस ट्वीट को डिलीट क्यों कर दिया?  क्या उन पर दबाव था?

आखिर अद्वैत हेब्बार ने ऐसा ट्वीट किया  ही क्यो? जब उन्हें डिलीट करने की आवश्यकता पड़ गयी?

इसका जवाब तो अद्वैत हेब्बार ही बेहतर दे सकते हैं, पर ये ट्वीट बहुत कुछ कह दे रहा हैं कि यहां क्या चल रहा हैं? अद्वैत हेब्बार indusind bank से जुड़े हैं।