बधाई हो! पाकिस्तान तक पीसीसी सड़क बनायेगी झारखण्ड सरकार, देवघर की जिला अभियंता कार्यालय ने निकाला विज्ञापन

देवघर से 12 मई 2023 को प्रकाशित हिन्दी दैनिक प्रभात खबर का पृष्ठ संख्या 06 यानी सारठ आसपास देखिये। इस पृष्ठ पर नीचे में एक सरकारी विज्ञापन छपा है। यह विज्ञापन झारखण्ड सरकार के जिला अभियंता कार्यालय, जिला परिषद्, देवघर द्वारा प्रकाशित कराया गया है। जो अतिअल्पकालीन ई. निविदा आमंत्रण सूचना -04/2023-24 है। इस विज्ञापन के क्रम संख्या 56 पर नजर डालिये  जिसमें लिखा है कि सारठ प्रखण्ड के सबैजोर पंचायत के ग्राम डाड़पोखर से पाकिस्तान (बड़ी टोला) तक पीसीसी पथ निर्माण।

इस विज्ञापन पर शिवाजी क्रांति नामक शख्स की नजर पड़ी। उस व्यक्ति ने अपने टिव्टर पर लिखा है कि “रेड अलर्ट झारखण्ड के देवघर जिला के सारठ प्रखण्ड के सबैजोर पंचायत के बढ़ी टोला का नाम बदलकर पाकिस्तान घोषित किया झारखण्ड सीएमओ सरकार ने। 12 मई के समाचार पत्र के पृष्ठ संख्या 6 में प्रकाशित विज्ञापन देखिये।” शिवाजी क्रांति ने अपने ट्विट को पीएमओ इंडिया, झारखण्ड गवर्नर, आरएसएस व बीजेपी इंडिया के साथ भी टैग किया है।

जब विद्रोही24 ने इस बारे में जामताड़ा के एक पत्रकार से बातचीत की, तो पता चला कि इस इलाके में कई पाकिस्तान नाम के टोले व गांव बनते चले जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन को इससे कोई मतलब ही नहीं हैं और न वहां आस-पास रहनेवाले लोगों को। पर जब सरकारी विज्ञापन में पाकिस्तान नाम उद्धृत हुआ तो एक-दो लोग जो इसके खतरे को महसूस कर रहे हैं, बोलना प्रारम्भ किया है।

लोग बताते है कि भारत जैसे देश में पाकिस्तान जैसे गांव व टोलों का जन्म व इस नाम का सरकारी विज्ञापनों में प्रकटीकरण भविष्य के खतरे का संकेत हैं। इसे सरकार व प्रशासन के लोगों को समझना चाहिए, पर यहां देखने को मिल रहा है कि लोग इन खतरों को न भांपकर बड़े प्रेम से पाकिस्तान जैसे शब्दों का अपने विज्ञापनों में नाम उद्धृत करते हुए गर्व भी महसूस कर रहे हैं। क्या झारखण्ड सरकार व यहां के वरीय प्रशासनिक अधिकारी या केन्द्र सरकार का गृह मंत्रालय इसे समझने की कोशिश करेगा या तब हरकत में आयेगा, जब इसके गंभीर परिणाम दिखाई देने शुरु कर देंगे?