हेमन्त को छः महीने के अंदर जेल की हवा खिलाने की बात करनेवाले CM रघुवर खुद ही न जेल चले जाये

भ्रष्टाचार मुक्त विकास –

  • विकास प्रक्रिया में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं पूरी तरह समाप्त की जायेगी। प्रधानमंत्री की यह उद्घोषणा न खाउंगा और न खाने दूंगा भाजपा की सरकार तत्परता से अंगीकार करेगी। विकास प्रक्रिया में किसी के भी गैर कानूनी हस्तक्षेप के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। विकास कार्यों का थर्ड पार्टी वित्तीय एवं भौतिक अंकेक्षण कराया जायेगा। विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा।
  • भाजपा सरकार प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए निगरानी की ठोस व्यवस्था करायेगी। वैसे लोक सेवक जिन्होंने आय के स्रोतों से असंगत, अकूत संपत्ति भ्रष्ट माध्यमों से अर्जित कर ली हैं, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक, एवं निषेधात्मक कार्रवाई की जायेगी। ऐसी सम्पत्ति को राज्यसात करने, उसे अर्जित करनेवालों को दंडित करने तथा ऐसे मामलों को तेजी से निपटाने के लिए कठोर कानून बनाये जायेंगे।
  • वर्तमान सरकार द्वारा विगत छः माह के भीतर लिये गये निर्णयों एवं किये गये कार्यों की गहन समीक्षा की जायेगी और दोषी पाये गये सभी लोगों-अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस दरम्यान कार्यों के प्राक्कलन की तथा निर्णय प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच कराई जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
  • भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष अदालतें गठित की जायेगी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों को कठोर बनाया जायेगा। सभी लोक सेवकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संपत्ति की घोषणा अनिवार्य बनाया जायेगा। ये वे वायदे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार को लेकर, 2014 के विधानसभा चुनाव में, झारखण्ड की जनता से अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से किया था।

अब सवाल उठता है कि पांच साल बीत गये, अब 2019 के विधानसभा चुनाव की घोषणा भी हो गई, आखिर भाजपा अपने इन सारे वायदों को क्यों नहीं निभाया, वह भी तब जबकि वह खुद कहते नहीं थकती, कि राज्य में पहली बार बहुमत की सरकार बनी, डबल इंजन की सरकार बनी, आखिर उसे किस बात की दिक्कत हुई कि उसने जनता से किये वायदों को एक थैली में डालकर, अपने मुख्यमंत्री आवास के किसी कोने में पड़ी खूंटी में लटका दिया।

अरे भाई आपने तो ताल ठोक कर कहा था कि हेमन्त सरकार के 6 महीनों के कार्यकाल की गहन समीक्षा करेंगे, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे, अरे राज्य के होनहार मुख्यमंत्री रघुवर दास जी, आपको यह काम करने से किसने रोका था? क्यों नहीं हेमन्त सोरेन को जेल में डाल दिये? मैं बताता हूं, आपने इसलिए इस वायदे को भूला दिया, क्योंकि आप खुद भ्रष्टाचार में निपुण होने के लिए कसरत कर रहे थे और आप जानते है कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें किसी के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

आपके शासन में हुए घोटाले  जैसे कम्बल घोटाला, मोमेंटम झारखण्ड के नाम पर हुआ घोटाला, विदेश दौरा घोटाला, खनन घोटाला आदि की सही-सही जांच करा दी जाये, तो आप निःसंदेह जेल के अंदर होंगे, और इस बात की गारंटी तो आप ही के एक मंत्री सरयू राय ने ताल ठोककर कह दी है कि जब तीन-तीन मुख्यमंत्री जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं, तो चौथा मुख्यमंत्री जेल नहीं जायेंगे, इसकी क्या गारंटी हैं?

ये तो वहीं बात हो गई, चलनी दूसे सूप के, जिन्हें बहत्तर छेद, अरे भाई आप हेमन्त सोरेन का गिरेबां क्या पकड़ेंगे, चुनाव बाद अगर हेमन्त की सत्ता आती हैं, और जिस प्रकार से झामुमो नेता हेमन्त सोरेन ने जनता से वायदा किया है कि आपके करतूतों की जांच करायेंगे, सजा दिलवायेंगे तो तैयार रहिये, आप जेल की शोभा बढ़ाने के लिए, क्योंकि हमें नहीं लगता कि जितना अपमान आपने हेमन्त सोरेन और झारखण्ड की जनता का किया, हेमन्त सोरेन या कोई झारखण्डी जनता इतनी जल्दी आपको छोड़ने जा रही।

अरे आपने ही कहा था न कि विकास प्रक्रिया में किसी के भी गैर कानूनी हस्तक्षेप के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी, तो बताइये कि आपने कितने लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया, जबकि भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए। आपने कहा कि विकास कार्यों का थर्ड पार्टी वित्तीय एवं भौतिक अंकेक्षण कराया जायेगा, आप उस थर्ड पार्टी का नाम बताइये, जिसने वित्तीय एवं भौतिक अंकेक्षण किया। आपने कहा था कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा, कितने मामले निष्पादित हुए। इसके लिए आपने कितनी विशेष अदालते गठित की।

आपने कहा था कि वैसे लोक सेवक जिन्होंने आय के स्रोतों से असंगत, अकूत संपत्ति भ्रष्ट माध्यमों से अर्जित कर ली हैं, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक, एवं निषेधात्मक कार्रवाई की जायेगी। ऐसी सम्पत्ति को राज्यसात करने, उसे अर्जित करनेवालों को दंडित करने तथा ऐसे मामलों को तेजी से निपटाने के लिए कठोर कानून बनाये जायेंगे। आप बताये कि वह कानून किस फाइल में धूल फांक रहे हैं।

आप बताइये कि कितने ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक या निषेधात्मक कार्रवाई की, उलटे आपने तो उन्हें बचाने के लिए पूरी सरकार को लगा दिया, विधानसभा में उसकी गूंज हुई तो आपने उस गूंज को ही सदा के लिए दबाने का काम किया। तो बताइये कि आपने भ्रष्टाचार बढ़ाया या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया। कुल मिलाकर 2014 में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से आपने भ्रष्टाचार को लेकर जो जनता को बेवकूफ बनाया, हमें नहीं लगता कि जनता आपको इस बार माफ करेगी, वो वोट के माध्यम से बदला अवश्य लेगी।

2 thoughts on “हेमन्त को छः महीने के अंदर जेल की हवा खिलाने की बात करनेवाले CM रघुवर खुद ही न जेल चले जाये

  • November 11, 2019 at 9:09 pm
    Permalink

    सटीक मूल्यांकण

  • November 15, 2019 at 4:20 pm
    Permalink

    Very genuine and nice analysis and reporting. Stay honest and keep reporting against corruption and corrupt politicians. Maybe after reading your articles, voters of Jharkhand and specially Jamshedpur East takes an honest decision during casting of their votes…

Comments are closed.