संघ शिक्षा वर्ग में भाग ले रहे 600 स्वयंसेवकों ने लिया धनबाद की माताओं के हाथों से बना भोजन का स्वाद
धनबाद में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग में धनबाद की माताओं द्वारा संघ के स्वयंसेवकों को अपने हाथों से बनाये गये भोजन को खिलाना और बाद में स्वयंसेवकों द्वारा धनबाद की माताओं को पूरे स्नेह के साथ भोजन परोसने का समाचार आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया, जिन्होंने देखा, जिन्होने सुना, सभी आश्चर्यचकित रहे, आखिर ऐसा कैसे संभव हो गया? लेकिन संभव हुआ और सभी ने इस मातृहस्तेन भोजनम् का परमानन्द उठाया।
Read More