होनहार CM रघुवर द्वारा परचून-किराना दुकानों में भी दारु बिक्री के प्रस्ताव पर, पियक्कड़ों में खुशी की लहर
रांची से प्रकाशित एक अखबार में जैसे ही यह खबर प्रकाशित हुई है, कि अब राज्य के सभी शहरी इलाकों व कस्बों के परचून या किराना दुकान में राज्य की सबसे होनहार मानी जानेवाली रघुवर सरकार ने दारु बेचने का लाइसेंस देने के प्रस्ताव पर काम करना शुरु कर दिया हैं। सच पूछिये राज्य के पियक्कड़ों में खुशी का माहौल है, पियक्कड़ों का कहना है कि इसे कहते हैं सरकार, जो हर वर्ग का ख्याल रखे।
Read More