विश्वास रखिये, भारत में कोरोना आतंक नहीं फैला सकता, कोरोना को मुक्ति दिलाने की ताकत सिर्फ भारत के पास है
आप लाख नाक धूनिये कि कोरोना भारत में आतंक मचा रहा हैं, इसके कारण भारत की हालत पस्त हो रही हैं, पर हमारे विचार से देश में ऐसे असंख्य लोग हैं, जो ये मानने को कतई तैयार नहीं कि कोरोना ने जिस प्रकार का आतंक चीन, अमरीका, ब्रिटेन, स्पेन, ईरान आदि देशों में मचाया, वो भारत में भी मचा कर रख देगा।
Read More