माफ करें मोदी जी, जरा आप बताइयेगा कि किस देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति हास्पिटल में जाकर भाषण देता हैं?
माफ करे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, ये जो हर जगह आपको भाषण देने की जो आदत पड़ गई हैं न, उस पर थोड़ा विराम लगाइये। ठीक है, आपने भारत-चीन सीमा पर जाकर, वहां सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की, उनके हौसले बढ़ाये, पर कल जो आपने हास्पिटल में इलाज करा रहे, स्वास्थ्य लाभ ले रहे जवानों को जो आपने भाषण की घूंटी पिला दी, वो किसी भी तरह से सराहनीय नहीं हैं।
Read More