राजनीति

पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर भाजयुमो ने किया हमला, गंभीर हालात में पहुंचे अस्पताल

पाकुड़ एक कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी अग्निवेश की भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई की, जिससे उनकी हालत बहुत ही गंभीर हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वामी अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में अखिल भारतीय जनजाति विकास समिति दामिन दिवस की 195 वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए पाकुड़ पहुचे थे।

पाकुड़ के होटल मुस्कान में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस किया। प्रेस कांफ्रेस समाप्त होने के बाद जैसे ही वे होटल से निकले, भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहले तो काला झंडा दिखाया और उसके बाद उनकी पिटाई करनी शुरु कर दी। इधर जैसे ही स्वामी अग्निवेश की पिटाई का समाचार स्थानीय पुलिस को मिला, वह तुरंत एक्शन में आई और स्वामी अग्निवेश को भीड़ से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

सूत्र बताते है कि भाजयुमो के कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश की जूतो-चप्पलों से पिटाई करते रहे और भोजपुरी में कहते रहे कि अगर भारत में रहे के होई तो वंदे मातरम कहे के होई। स्वामी अग्निवेश के उपर हुए इस कातिलाना हमले की कई संभ्रांत नागरिकों ने कड़ी आलोचना की है, तथा इसे राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया।

स्वामी अग्निवेश आर्य समाज से जुड़े रहे हैं तथा वे बंधुआ मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कई सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया, हालांकि वे स्वयं कई विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित भी रहे हैं, तथा सक्रिय राजनीति में भी भाग लिया। स्वामी अग्निवेश के साथ हुई यह घटना बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अगर आप सत्तारुढ़ दल से संबंधित हैं तो आप कानून का मजाक उड़ा सकते हैं तथा किसी की भी पिटाई कर सकते हैं, अगर यहीं हाल इस राज्य का रहा तो आनेवाले समय में कोई भी, किसी को कहीं भी पिटाई कर सकता हैं और सामान्य से असामान्य व्यक्ति के सम्मान के साथ खेल सकता है, जैसा कि आज स्वामी अग्निवेश के साथ हुआ।