अपराध

भाजपा नेता अनुरंजन अशोक और उनकी पत्नी को उनके मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता ने डोरंडा थाना जाकर कराई शिकायत दर्ज

रांची के एसपी कॉलोनी, डीबडीह के निवासी भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने डोरंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से बार-बार जान मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त मोबाइल नंबर से तीन बार उन्हें तथा उनकी पत्नी को एक बार फोन किया गया है। अतः उक्त नंबर की जांच कर, धमकी देनेवाले के खिलाफ कार्रवाई की जाये, तथा उनके परिवार की सुरक्षा प्रदान की जाये।

अनुरंजन अशोक ने अपने लिखित शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है कि दिनांक 9.9.23 को रात्रि के लगभग आठ बजे के करीब मोबाइल नं. 7700815928 से उनके मोबाइल नंबर 9534104458 पर तीन-तीन बार फोन आया। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि मोबाइल नं. 7808110715 से उनकी पत्नी सुचित्रा अशोक को भी धमकी दी गई है।

अनुरंजन अशोक का कहना है कि गत तीन सितम्बर को उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत 20 अन्य के खिलाफ झारखण्ड उच्च न्यायालय के आदेश पर साहेबगंज थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जो हजारों करोड़ के खनन घोटाला से संबंधित है। धमकी देनेवाला खुद को किसी थाने का थाना प्रभारी बताता है।