राजनीति

भाजपा नेता व ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने पूरे देश व राज्य को बदनाम ही नहीं, संविधान तक को तार-तार कर दिया, काले स्कार्पियो पर बैठकर वे अपनी बहू को जीताने के लिए बूथ का पैसा बांट रहेः अजय कुमार

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने भाजपा नेता व ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे काले स्कार्पियो से बूथ का पैसा बांटने में लगे हैं। उन्होंने रघुवर दास पर यह भी आरोप लगाया कि एक ओर ओडिशा में तबाही मच रही है। वहां के करीब दस लाख लोगों को अपना घर खाली छोड़ना पड़ रहा है और ये महाशय यहां पैसे बांट रहे हैं, वो भी अपने बहू के चुनाव के लिये।

अजय कुमार ने यह भी कहा कि अगर कल चुनाव के दौरान एसपी, डीसी, राष्ट्रपति पैसे बांटने लगे तो आपको कैसा लगेगा? आपको लगेगा कि देश खत्म हो रहा है। दरअसल ऐसा करके रघुवर दास ने पूरे देश को बदनाम कर दिया है। अजय कुमार ने कहा कि हमारी बस सिर्फ इतनी शिकायत है कि वे चुनाव लड़े। लेकिन अपने दम पर लड़े। वे राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दें और फिर चुनाव मैदान में कूद जाये। लेकिन अपने देश, झारखण्ड व संविधान के सम्मान को तार-तार न करें।

उन्होंने रघुवर दास पर हमले बोलते हुए कहा कि रघुवर दास ने एक को बसाने के लिए दूसरे को उजाड़ दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने के लिए लोगों के घर तुड़वाएं। 25 साल में सिर्फ यही किया कि मालिकाना के नाम पर सिर्फ लोगों से फॉर्म भरवाया, लेकिन हक नहीं दिलवाया। मतलब साफ है कि रघुवर दास से बड़ा धोखेबाज ढूंढने पर नहीं मिलेगा। अब वे अपनी बहू के जरिये लोगों को फिर से धोखा देने की योजना में हैं।

अजय कुमार ने लोगों से बातचीत में कहा कि आप सही चुनाव करें। सोच कर, समझ कर। आप मेरे घर आयेंगे तो आपको सम्मान, चाय-बिस्किट मिलेगा और आपका काम भी होगा। लेकिन राज्यपाल रघुवर दास के यहां जायेंगे तो आपको मिलेगा गाली-गलौज और थकान। अब ये सब आपके हाथों में हैं कि आप चाहते क्या है? ये मौका मिला है आप संकल्प लें कि रघुवर दास के परिवार के आंतक को सदा के लिए खत्म करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *