भाजपा का दावा – झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठियां बढ़े, प्रलोभन, आतंक, लव जिहाद, धर्मांतरण से दलितों-आदिवासियों को बनाया जा रहा निशाना

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि जब से राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी हैं, तब से लगातार राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। झारखंड में आतंकवादियों का स्लीपर सेल सक्रिय है। घुसपैठिये झारखंड के गरीब आदिवासियों एवं दलितों को प्रलोभन, आतंक, लव जिहाद धर्मांतरण के माध्यम से दलितों-आदिवासियों को निशाना बना रहे है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश प्रदेश कार्यालय के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री प्रकाश ने कहा कि कल वे अपने एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे प्रदेश के महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, बालमुकुंद सहाय, स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पुष्पा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पलामू जिले के पांडु प्रखंड के मुरुमातु गांव गये थे। जो वहां उन्होंने देखा वो बहुत ही मर्माहत करने वाली, दयनीय, आत्मा को चोट पहुंचाने वाली तथा राज्य की प्रतिष्ठा पर कालिख पोतने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि महादलित परिवार आज सैकड़ो की संख्या में जर्जर थाना भवन में आश्रय लेने को बाध्य है।

श्री प्रकाश ने सवालिया लहजे में कहा कि आंखिर उस महादलित परिवार का कसूर क्या था? उनका परिवार दादा परदादा के समय से लगभग 179 सालों से गैरमजरूआ भूमि पर निवास करते चले आ रहे है। उस जमीन पर एक विशेष समुदाय की नजर गड़ गयी और उन्हें वहाँ से बेदखल करने की साजिश रची गयी जिसमे  कांग्रेस के एक अपराधी किस्म का नेता इसरार अहमद ने दलित परिवार के एक सदस्य जितेंद्र को बुलाकर धमकाया। अस्त्र-शस्त्र के साथ बच्चो का अपहरण कराया, परिवारों को विस्थापित होने के लिए बाध्य किया। तत्पश्चात उनके पुराने घरों को बुल्डोज़र से जमींदोज कर दिया गया। अपराधियों ने शिव मंदिर को भी नही बख्शा, जिसमे वर्षो से दलित परिवार पूजा कर रहे थे।

श्री प्रकाश ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस महागठबंधन की सरकार की नीति और नियति में जो अंतर है अब वह सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के लोग दलित परिवार जो आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से पिछड़े हैं, उनके साथ अमानवीय व्यवहार करके अपना असली चेहरा सबके सामने ला दिया। सरकार उनका हितैषी बनने के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है। कांग्रेस के लोग वहां पहुँच रहे रहे लेकिन पीड़ित परिवार से न मिलकर अत्याचारी परिवार से मिल रहे है, उनका हौसला अफजाई कर रहे है।

श्री प्रकाश ने कहा कि जमीन से बेदखल करने के लिए पीड़ित परिवार का फर्जी आधार कार्ड बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मांग किया सरकार स्थानीय प्रशासन उन सभी महादलित परिवार को उसी स्थान में बसाने का काम करे जहां उनके पूर्वज 179 सालों से रहते आ रहे हैं। सरकार उन्हें प्रधानमंत्री आवास एवम अम्बेडकर आवास योजना के तहत घर आवंटित करे एवं रोजगार की व्यवस्था करे। श्री प्रकाश ने मांग की जिन लोगों ने उन गरीबों के साथ अत्याचार किया है उन्हें सीआरपीसी एवम आईपीसी के धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हो एवं मुकदमा चलाया जाए।

निशिकांत दूबे को फंसाने से बाज आये सरकार

श्री प्रकाश ने गोड्डा के सांसद निशिकान्त दुबे जी को गलत तरीके से फंसाने के मामले में बोलते हुए कहा की सरकार बदले की भावना से निशिकांत दुबे के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने पूछा कि प्रशासन यह बताए कि उनके पास एयरपोर्ट के अंदर का फुटेज कहाँ से मिला। क्या उच्चस्तरीय कमिटी की बैठक हुई थी। क्या उनके अनुमति से फुटेज उन्हें मिली है।