Author: Krishna Bihari Mishra

अपनी बात

ज़रुरतमंद को भोजन देने की फोटो मेरी समझ से अश्लील, यह समाजसेवा में उत्सर्ग नहीं, यह फोटो सिर्फ एक पोर्नोग्राफ – गुंजन

पत्रकारिता जगत के एक मशहुर हस्ती हैं – गुंजन सिन्हा। ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, रांची में अभी कई ऐसे लोग हैं, जो उनकी ही कृपा से कई संस्थानों में कार्य कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, साथ ही कहने को पत्रकारिता भी कर रहे हैं।डिजिटल युग है, शायद यही कारण है कि रांची प्रेस क्लब से संबंधित खबर उन तक भी पहुंच गई हैं, शायद वे इस घटना से बहुत क्षुब्ध हैं।

Read More
अपनी बात

क्वारेन्टाइन के लिए खेलगांव में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे लोगों ने अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई

कोरोना वायरस को लेकर रांची के होटवार में बनाये गये आइसोलेशन सेन्टर में रह रहे लोगों ने इस बात की शिकायत की है, वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इससे संबंधित शिकायतों की दो विडियो आज सबेरे से विभिन्न वहाट्सएप्प ग्रुप में वायरल होनी शुरु हो गई। विडियो में एक युवक स्पष्ट रुप से वहां के हालात के बारे में बता रहा है कि वहां गंदगी हैं, भोजन जो उपलब्ध कराये जा रहे हैं, वो खानेलायक नही है।

Read More
अपनी बात

रांची प्रेस क्लब ने विद्रोही24 के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र के खिलाफ लालपुर थाने में दर्ज कराई शिकायत

रांची प्रेस क्लब ने विद्रोही24 के संचालक कृष्ण बिहारी मिश्र के खिलाफ रांची के लालपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, तथा इसकी जानकारी सोशल साइट के माध्यम से सभी को उपलब्ध करा दी। अभी तक की जो जानकारी है, सोशल साइट पर दिये गये इस सूचना को 50 लोगों ने लाइक किया है। लाइक करनेवालों में धीर-गंभीर छायाकार विनय कुमार मुर्मू के नाम भी शामिल है, जबकि 25 कमेन्टस में दो ही कमेन्टस ऐसे हैं

Read More
अपनी बात

करोड़ों के भवन में रहकर RPC के अधिकारियों ने पत्रकारों के माथे लगाया कलंक, पत्रकारों को भोजन मिले, इसके लिए दो संस्थाओं के आगे फैलाई हाथ

व्हाट्सएप के माध्यम से जैसे ही मुझे रांची प्रेस क्लब से संबंधित समाचार की, एक अखबार की कटिंग प्राप्त हुई। मैंने उसे पढ़ना शुरु किया और पढ़ने के बाद जो हमारे मुख से निकला वो बात यह थी – “दो जून की रोटी के लिए भटकते रांची के गरीब पत्रकारों के लिए मिशन ब्लू फाउंडेशन व होटल प्रकाश रेजीडेंसी ने जिस प्रकार रांची प्रेस क्लब में दो टाइम भोजन का प्रबंध किया, अल्लाह ऐसे लोगों पर दौलत बरसाए, ताकि हम गरीब इनके साये में सुकून से जी सकें।”

Read More
अपनी बात

मंत्री आलमगीर और महिमापत जैसे IAS के होते झारखण्ड में कोरोना को परास्त करना नामुमकिन

भाई बात साफ है। मैं डंके की चोट पर कहुंगा कि झारखण्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मंत्री आलमगीर आलम और रांची के उपायुक्त आइएएस महिमापत  के रहते झारखण्ड में कोरोना को हरा पाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है, क्योंकि इन दोनों ने मिलकर ऐसा अपराध किया है, कि वह अपराध अक्षम्य हैं, पर चूंकि ये सत्ता के करीब हैं, इसलिए इन्हें सजा मिल पाना असंभव हैं।

Read More
अपनी बात

रांची में धर्मांधों के गालों पर कोरोना ने कस कर दिया तमाचा, झारखण्ड भी कोरोना के चपेट में, जिन्हें स्थिति संभालनी हैं, वे खुद कर रहे नियमों की अवहेलना

रांची में कोरोना की दस्तक इस बात के संकेत हैं कि अगर सरकार, प्रशासनिक अधिकारी व जनता ने समझदारी नहीं दिखाई, तो झारखण्ड में स्थिति भयावह हो सकती हैं, कल तक जिन्हें लग रहा था कि झारखण्ड अभी तक कोरोना मुक्त हैं, उन्हें आज की रिपोर्ट ने गहरा धक्का पहुंचाया हैं, साथ ही जो लोग कल तक झारखण्ड की जांच रिपोर्ट पर अंगूली उठा रहे थे कि यहां कोरोना की जांच ठीक से नहीं हो रही हैं,

Read More
अपराध

कोरोना के नाम पर गरीबों के अनाजों पर भाजपाइयों ने बोला धावा, CM हेमन्त सोरेन से लोगों ने लगाई गुहार

सच पूछिये, तो जब से कोरोना वायरस ने भारत में पदार्पण किया हैं, तो उसके बाद से लेकर अभी तक किसी के लिए ये महामारी जानलेवा तो किसी के लिये यह उत्सव से कम नहीं हैं, तभी तो धनबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने ही एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा चलाये जा रहे जनवितरण प्रणाली की दुकान से बड़ी संख्या में गाड़ी भिजवाकर कई बोरियां चावल उठवा ली और किसी ने चूं तक नहीं बोला।

Read More
अपनी बात

नमन छंदोश्री, संजय, तीर्थनाथ, विशाल, आनन्द, सन्नी, गौरव जैसे पत्रकारों को, जिन्होंने सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये

नमन हैं रांची के इन कर्मवीर पत्रकारों को, जो बिना किसी मदद व प्रचार के, कोरोना के खिलाफ तथा मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए निकल पड़े हैं। ये कर्मवीर पत्रकार हैं – छंदोश्री ठाकुर, संजय रंजन, तीर्थनाथ आकाश, कुमार विशाल, आनन्द दत्त, सन्नी शारद और गौरव कुमार। इन कर्मवीर पत्रकारों ने एक ऐसी टीम बना रखी हैं, जिनके पास कहीं से भी मदद की गुहार की सूचना मिलती हैं, ये सभी इतने सुंदर ढंग से उन समस्याओं को हैंडल करते हैं,

Read More
अपनी बात

कोरोना को लेकर PM मोदी और CM हेमन्त के आदेशों की रांची के DC ने उड़ाई धज्जियां, DC पर होगी कार्रवाई

सारे देश से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि लोग जहां हैं, वहीं रहे, सोशल डिस्टेन्स बना कर रहे, सरकार और उनके मातहत काम करनेवाले लोग हर संभव सहायता करने को तैयार हैं, कोरोना की भयावहता से हम मिलकर लड़ेंगे तो विजय प्राप्त करेंगे। यही बात झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सभी लोगों से कह रहे हैं, पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा हैं, लोग सतर्क रहे, सावधानी बरतें।

Read More
अपनी बात

“सेवा भारती” से सीखिये, कोरोना महामारी के दौरान सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कैसे पीड़ितों को भोजन कराया जाता है?

इस कोरोना महामारी की मार झेल रहे, वंचितों, उपेक्षितों व पीड़ितों को कैसे सम्मान के साथ भोजन कराया जाता है? कैसे केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहण किया जाता है? कैसे सोशल डिस्टेन्स बनाकर लोगों को जागरुक करते हुए, उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाता हैं, ये बाते सेवा भारती के कार्यकर्ताओं/सदस्यों से सीखना चाहिए।

Read More