Author: Krishna Bihari Mishra

अपनी बात

कोरोना काल में शानो-शौकत में जीवन व्यतीत करनेवाले केलेवाले भाई के घर दीपक के लिए वोटों की जुगाड़

जिस राज्य में ऐसे शानो-शौकत से जिंदगी बसर करनेवाले नेता होते हैं। वहां की जनता भूखों मरने और पलायन करने के लिए मजबूर होती हैं। वहां के संसाधनों पर दूसरे देशों/राज्यों के निवासियों का कब्जा होता है। वहां के निवासी स्वास्थ्य सेवा के लिए दूसरे राज्यों के चिकित्सालयों पर निर्भर रहते हैं। वहां के निवासी दूसरे राज्यों के नगरों/महानगरों में रहनेवाले संभ्रांत व धनाढ्य परिवारों के जूठन साफ करने का काम करते है।

Read More
अपनी बात

जो काम भाजपाई ताउम्र नहीं कर सकें, वो काम CM हेमन्त सोरेन ने कुछ दिनों में ही करके दिखा दिया

सीखों भाजपाइयों, सीखिये हाथी उड़ानेवाले राज्य के पूर्व होनहार मुख्यमंत्री रघुवर दास। सीखने में कोई बुराई नहीं, देश और राज्य सेवा के नाम पर आप लोगों ने कितनी नौटंकी की हैं, कितने हाथी उड़ाए हैं, कितने विदेशी टूर किये हैं, कहां-कहां शंघाई टावर बनाया, वह किसी से छुपा नहीं, और इतनी नौटंकी के बावजूद भी झारखण्डवासियों को जीवन जीने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े हैं, वो भी किसी से छुपा नहीं हैं, पर हेमन्त ने क्या किया?

Read More
अपनी बात

ये तो “बिरसा का गांडीव” के संपादक का “संपादकीय पाप” है, जिसका कोई प्रायश्चित ही नहीं

दिनांक 09 जून 2020, पूरा झारखण्ड भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मना रहा था, आशा की जा रही थी कि रांची से प्रकाशित वे अखबार जो भगवान बिरसा के नाम का खुलकर अपने अखबार के हित में सदुपयोग करते हैं, कम से कम इस दिन भगवान बिरसा का मान रखेंगे, उनके मूल्यों को आत्मसात करेंगे और वहीं करेंगे, जो भगवान बिरसा ने सिखाया। अरे आम दिनों में जो करते हैं, सो करिये न, कौन मना कर रहा हैं, पर भगवान बिरसा के शहादत दिवस को तो छोड़ देते हैं,

Read More
अपनी बात

हेमन्त इन दिनों अगर चर्चा में हैं, तो कोई ऐसे ही नहीं, बल्कि उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया हैं

जरा दिमाग पर जोर डालियेगा, वह भी कुछ ज्यादा महीने नहीं, बल्कि छह महीने पहले चले जाइये, क्या होता था झारखण्ड में? राज्य के उस वक्त के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगे, हेमन्त सोरेन को झारखण्ड के विभिन्न जिलों से लेकर राजधानी तक की अखबारें भाव नहीं देती थी, यहां तक की चैनल और पोर्टलों तक से हेमन्त सोरेन को गायब करने-कराने का प्रयास किया जाता था, और आज क्या हो रहा है, उन सारे अखबारों-चैनलों व पोर्टलों में हेमन्त सोरेन छाये हुए हैं, आखिर क्यों?

Read More
अपराध

धनबाद की अदालत का फैसला, दबंग BJP MLA ढुलू महतो की जमानत याचिका रद्द, ढुलू जेल में ही रहेंगे

लगता है, बाघमारा के दबंग भाजपा विधायक ढुलू महतो के अच्छे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासन समाप्त होते ही सदा के लिए समाप्त हो गये, तभी तो बेचारे की हालत पस्त है। इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  दीपक प्रकाश की मनुहार भी काम नहीं आ रही है और इधर धनबाद की अदालत ने ढुलू महतो की जमानत याचिका भी रद्द कर दी। बताया जा रहा है कि आज धनबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश – तृतीय, राकेश कुमार सिन्हा की अदालत ने यौन शोषण प्रकरण मामले में ढुलू महतो की जमानत याचिका रद्द कर दी।

Read More
अपनी बात

थैंक यू सोनम वांगचुक, आपने देशभक्ति जगाई, चीन को औकात बताया, जो काम भारतीय नेता नहीं कर सकें, वो आपने कर दिखाया

थैंक यू सोनम वांगचुक , हम आपको कभी नहीं भूल सकते, आपने भारत और भारतीय सैनिकों की पीड़ा समझी, आपने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों का दर्द समझा और भारतीयों से अपील की कि भारतीय, चीनी सामानों को खरीदना बंद करें, आपकी बातों का भारत में असर भी हुआ है, बड़ी संख्या में लोग आपकी बातों को मान रहे हैं, मैं सचमुच बहुत खुश हूं, कोई तो हैं जो भारत और भारतीय सैनिकों तथा केन्द्रीय पुलिस संगठन के जवानों का दर्द समझा और भारतीय सीमा की बेहतर सुरक्षा के लिए एक सुंदर सा संदेश दिया।

Read More
अपनी बात

बाघमारा का दबंग भाजपा विधायक ढुलू और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का दिव्य ज्ञान

बाघमारा में एकछत्र राज करनेवाला, रघुवर दास के शासनकाल में सारे पुलिस तंत्र तथा सारे प्रशासन को अपनी मुट्ठी में करनेवाला, अपनी ही पार्टी के जिला मंत्री(अब कांग्रेसी नेता) का यौन शोषण का आरोपी, व्यापारियों को नाक में दम कर देनेवाला, अच्छे-अच्छे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर उसकी नींद उड़ा देनेवाला, खुद धनबाद के एसएसपी के अनुसार वर्ष 1997 से फरवरी 2020 तक जिस व्यक्ति के खिलाफ तीन दर्जन केस है।

Read More
अपनी बात

जनता गलत करें तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करो और सत्ता में शामिल नेता व मंत्री करें, तो उनका मान बढ़ाओ

24 अप्रैल 2020 को रांची के चुटिया थाना के ठीक सामने एक व्यापारी समुदाय के अतिप्रतिष्ठित व्यक्ति के घर श्राद्धकर्म का आयोजन था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। जिस कारण बड़ी संख्या में गाड़ियां भी लगी हुई थी,  फिर क्या था, उन गाड़ियों के नंबर के आधार पर ही 29 लोगों पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई, आरोप लगा लॉकडाउन उल्लंघन का।

Read More
अपराध

ICICI बैंक की शाखा प्रबंधक के खिलाफ लोअरबाजार थाने में शिकायत दर्ज, अपशब्द कहने व दुर्व्यवहार का आरोप

रांची कर्बला चौक निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान ने लोअर बाजार थानान्तर्गत आइसीआईसीआइ बैंक की शाखा प्रबंधक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है कि आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा प्रबंधक का व्यवहार धर्म विशेष के प्रति नफरत फैलाने एवं शांतिभंग करनेवाला था, यदि वे अपने आप को संयमित नहीं रखते तो शांति भंग होने की पूरी संभावना थी, जिसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।

Read More
अपराध

CPIML ने राज्य के DGP से सोनम के हत्यारों की गिरफ्तारी और माले कार्यकर्ताओं पर हो रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने को कहा

भाकपा माले ने राज्य के पुलिस महानिदेशक एम वी राव को पत्र लिखा है। पत्र में पलामू पुलिस की शिकायत की गई है। पत्र में पलामू पुलिस द्वारा भाकपा माले नेता दिव्या भगत व अन्य पर फर्जी मुकदमा करने और सोनम कुमारी के हत्यारे को बचाने के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की बात की गई है। आखिर माले द्वारा पुलिस महानिदेशक को जो पत्र लिखा गया है, उसमें क्या हैं, आइये देखते है।

Read More