बधाई, जिसे जेल में होना चाहिए, उसे बेल मिला और बेल मिलने की खुशी में ढुलू समर्थकों ने जमकर बवाल काटा
चार महीने की फरारी और अस्सी दिनों तक धनबाद जेल में बिताने के बाद बाघमारा का दबंग भाजपा विधायक ढुलू महतो जैसे ही 31 जुलाई को जेल से निकला। उसके स्वागत में भाजपा समर्थक, उसकी कृपा से जीवित पत्रकारों की टोलियां, तथाकथित टाइगर बंधुओं में उर्जा का नया संचार हो गया। उर्जा का संचार हो भी क्यों नहीं। झारखण्ड हाई कोर्ट ने उन्हें बेल जो दिया है। भले ही उन पर यौन शोषण के केस चलते रहेंगे, पर बेल मिलना क्या कम है?
Read More