नरेन्द्र मोदी के कारण मुझे जीत मिली कहनेवाले, मोदी के कारण रघुवर दास को क्यों नहीं जितवा दिये – राज सिन्हा
जंगल की आग की तरह एक ऑडियो पूरे झारखण्ड में फैल रही है। यह विडियो भाजपा के धनबाद विधायक राज सिन्हा से संबंधित है, जिसमें वे ताल ठोककर कह रहे हैं, कि जब नरेन्द्र मोदी की बदौलत उन्हें जीत मिली, तो फिर नरेन्द्र मोदी की बदौलत तो झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे, वे क्यों नहीं जीत गये, वो हार क्यों गये, आखिर भाजपा के अन्य लोग भी तो झारखण्ड के कई विधानसभा सीटों पर नरेन्द्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ रहे थे, वे सब क्यों हार गये?
Read More