BJP MLA ढुलू की गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ा, रुपये बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने ढुलू को जमकर सुनाई खरी-खोटी

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो की गाड़ी से रुपये बरामद होने की सूचना है। इस रुपये बरामद होने की विडियो बहुत तेजी से कल वायरल हुई, जो विद्रोही24.कॉम तक भी पहुंची है। विडियो में एक वाहन है, जिसके दोनों तरफ ढुलू महतो की फोटो लगी पोस्टर चिपके हैं। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ रखा है।

गाड़ी के अंदर में भाजपा के झंडे, बैनर तथा उससे संबंधित कई कागजात से भरे झोले पड़े हैं, जिसके साथ अलग से कई खाकी रंग के लिफाफे में पांच-पांच हजार रुपये के पैकेट भी देखने को मिले। जिसे ग्रामीण खोलकर देख रहे हैं तथा उस पैकेट में रखे हुए रुपये को गिनने का प्रयास कर रहे हैं, एक पैकेट खुलता है, जिसमें पांच हजार रुपये मिलते हैं, जिसे बाद में उन रुपयों से भरी सारे पैकटों को एक व्यक्ति अपने जीन्स के पैकेट में रख लेता है।

ग्रामीणों के बातचीत से पता चलता है कि वे भाजपा विधायक ढुलू महतो से बहुत ही नाराज है, तथा उनके इलाके में विकास कार्य न होने के कारण दुखी भी हैं, एक व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है, वह कहता है कि दस सालों में विधायक ने यहां क्या किया? अगर काम करता तो उसे आज रुपये बांटने की जरुरत ही नहीं पड़ती, बातचीत से पता चल रहा है कि ये घटना बाघमारा के बरोरा की है।

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चूंकि 16 दिसम्बर को बाघमारा में विधानसभा चुनाव का मतदान है, ये राशि और पैकेट मतदान केन्द्र पर कार्य करनेवाले भाजपाइयों तक पहुंचाने के लिए भेजी जा रही थी, जैसा कि आम तौर पर और भी दल के लोग किया करते हैं, पर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि एक पैकेट से पांच हजार रुपये का निकलना, वह भी ग्रामीण इलाकों से, वह भी भाजपा के प्रत्याशी की गाड़ी से तो यह संशय को ही जन्म देता हैं, लेकिन खुशी इस बात की है कि जनता अब जगने लगी हैं, और ऐसे कार्यों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी देने लगी है।