अपनी बात

अनगड़ा में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर कल गरमायेगा सदन, विधानसभा में हंगामे के आसार, भाजपा ने ताल ठोके

रांची के अनगड़ा के सिरका गांव में महेशपुर निवासी 26 वर्षीय मुबारक खान नामक युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। कांग्रेस पार्टी के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि मुबारक पर आरोप था कि वह टायर चोरी कर रहा था। टायर चोरी के आरोप में ही उसे खंभे से बांधकर इतना पीटा गया कि मुबारक की मौत हो गई। इरफान अंसारी का कहना है  कि अगर मुबारक ने चोरी की थी तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी, कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अफसोस करनेवाली बात है। उन्होंने इस घटना में लिप्त लोगों को आगाह किया कि वे समझ लें कि यह रघुवर सरकार नहीं है, वे इस मामले को सोमवार को विधानसभा में उठायेंगे और मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, उन्होंने मुबारक के परिवारवालों को भरोसा दिलाया कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ है, आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा।

इधर झारखण्ड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए संघर्ष कर रहे भाजपा नेता व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा है कि हेमन्त सोरेन का दावा है कि सरकार बनने के बाद मॉब लिंचिंग समाप्त हो गई, लेकिन आये दिन यहां किसी न किसी की पीटकर हत्या हो जाती है, अभी रांची के सचिन वर्मा के हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि अनगड़ा के मुबारक की लिंचिंग हो गई। ऐसे में मुख्यमंत्री को सच स्वीकार करना चाहिए तथा झूठे बयानबाजियों से बचना चाहिए।