अपनी बात

हंगामे की भेंट चढ़ा आज का दिन, नहीं चली विधानसभा, आक्रोशित भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम का भी किया बहिष्कार

आज पूरा दिन विधानसभा में हंगामा होता रहा। भोजनावकाश के पूर्व दो बार विधानसभा स्थगित हुई और भोजनावकाश के बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई। भाजपा विधायकों का दल फिर से वेल में आकर हंगामा करता रहा। जिसके कारण विधानसभाध्यक्ष ने सदन को आगामी 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

आज न तो प्रश्नकाल हो सका और न ही शुन्य काल। भाजपा विधायक सदन में नियोजन नीति पर सरकार का रुख जानना चाहते थे। वे बार-बार स्पीकर से नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। हालांकि कई बार स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने भाजपा विधायकों को समझाने की कोशिश की, पर वे उन्हें समझाने में असफल रहे।

भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा का कहना था कि नियोजन नीति को लेकर सरकार की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हैं। युवाओं के बीच अभी भी भ्रांतियां हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बयान सदन सुनना चाहता है। उन्होंने इसी दौरान कहा कि अगर उनकी बातें नहीं मानी गई तो वे सरकारी होली कार्यक्रम का भी बहिष्कार कर देंगे और आखिर में भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में आयोजित होली कार्यक्रम से भी खुद को अलग कर लिया।

जिसके कारण पिछले वर्ष की होली के बनिस्पत इस बार की विधानसभा परिसर में मनाई गई होली फीकी रही। विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में कई झामुमो, कांग्रेस व सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की अनुपस्थिति भी बहुत लोगों को खली। इस बार होली मिलन समारोह में बताया गया कि पं. छन्नु लाल मिश्र के पोते को होली गायन के लिए बुलाया गया है। उन्होंने भी पं. छन्नु लाल मिश्र के गाये सुप्रसिद्ध होली गीत – खेले मसाने में होली दिगम्बर, खेले मसाने में होली गाकर माहौल को होलियाना बनाने की कोशिश की।