द टाइम्स ऑफ इंडिया के प्रेस छायाकार महादेव सेन के बेटे और भाई पर जानलेवा हमला, बाइक छोड़कर भागे अपराधी, दुर्भाग्य देखिये सिर्फ प्रभात खबर ने समाचार छापा

द टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ छायाकार महादेव सेन के बेटे एवं यूएनआई में कार्यरत प्रेस छायाकार राजेश और उनके भाई तथा पीटीआई में कार्यरत प्रेस छायाकार सोमनाथ पर कल यानी शनिवार को लालपुर थाना क्षेत्र में हुए हमले को लेकर, रांची के कुछ पत्रकार मर्माहत है। बताया जाता है कि हमले की घटना उनके पुरुलिया रोड स्थित निवास स्थान पर हुई।

करीब पन्द्रह से बीस की संख्या में आये असामाजिक तत्व जो बाइक पर सवार थे, महादेव सेन के बेटे राजेश और भाई सोमनाथ पर हमला किया। घटना के बाद जब स्थानीय लोग जुटे तब जाकर वे सारे भाग खड़े हुए। उनमें से दो अपने बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने गले से चेन और रुपये भी लूट लिये। ये खबर आज रांची से प्रकाशित प्रभात खबर ने सिर्फ छापी है।

खबर मिलते ही यह समाचार पूरे रांची में आग की तरह फैल गई। इस घटना को लेकर केवल ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन(एआईएसएमजेडब्लूए) के रांची जोन के प्रेसिडेंट नवल किशोर सिंह ने लालपुर थाना क्षेत्र निवासी जाने-माने फोटो जर्नलिस्ट महादेव सेन के पुत्र और उनके भाई सोमनाथ सेन के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना की तीव्र निंदा की है।

श्री सिंह ने इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर उसे अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि आए दिन पत्रकारों-छायाकारों पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमले हो रहें हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए सभी पत्रकार संगठनों को एकजुट होने की आवश्यकता है।

उन्होंने रांची प्रेस क्लब सहित तमाम पत्रकार संगठनों से इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने की अपील की ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की भी मांग की है।