अपनी बात

धनबाद की भाजपा नेत्री रीता यादव की गुंडागर्दी जारी, प्रदीप कुमार गोपालका के बाद अब एक छोटी सी लड़की जो जैसे-तैसे एक छोटी सी दुकान से अपना घर चला रही है, उसका जीना किया मुहाल

धनबाद महानगर भाजपा की मंत्री रीता यादव की गुंडागर्दी पर अब तक लगाम नहीं लगा है। पिछले महीने प्रदीप कुमार गोपालका का चहारदिवारी ढहानेवाली रीता यादव इस बार पुराना बाजार की एक बहुत ही गरीब लड़की काजल चौरसिया को अपना निशाना बनाई है। काजल चौरसिया रीता यादव के आतंक से बचने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों तक से गुहार लगाई है। लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिल पाया है और न ही उसे रीता यादव के आतंक से बचाने के लिए कुछ उपाय ही प्रशासन द्वारा किये गये हैं।

ज्ञातव्य है कि रीता यादव के खिलाफ धनबाद के बरवाअड्डा थाने में प्रदीप कुमार गोपालका ने पिछले महीने एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। जिसमें रीता यादव पर गैरकानूनी कार्य करने तथा झूठे मुकदमें में फंसा देने की धमकी का जिक्र किया गया था। धनबाद के संभ्रांत नागरिकों का कहना है कि प्रदीप कुमार गोपालका द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद लगा था कि भाजपा के इस नेत्री पर इसी के पार्टी के बड़े नेता या प्रदेश के नेता लगाम लगायेंगे। लेकिन यहां तो सब कुछ उलटा ही हो रहा है। रीता यादव के आतंक और बढ़ चुके हैं।

काजल बताती है कि धनबाद के पुराना बाजार में जो उसकी छोटी सी दुकान/गुमटी है। वो उसी के नाम से है। जहां आकर रीता यादव अपनी गैंग के साथ आकर अतिक्रमण करवा रही थी। उसके दुकान पर आकर तोड़-फोड़ की, मार-पीट की। दुकान के पास लगी गाड़ियां भी गिरा दी। मोबाइल भी फेंक दी। उसके पापा को भी बहुत मारी। काजल बताती है कि उसके पिता वृद्ध हो चुके हैं। काम करने की स्थिति में नहीं हैं। सारा काम उसे ही देखना पड़ता है। घर भी उसे ही संभालना पड़ रहा है।

काजल बताती है कि वो अपनी कम्पलेन लेकर चैंबर, थाने, डीसी ऑफिस, नगर निगम व भाजपा के धनबाद विधायक राज सिन्हा के पास भी पूर्व में गई थी। विधायक राज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि अब रीता यादव उसके दुकान के पास कभी नहीं जायेगी। लेकिन फिर आज आकर उसने उसके दुकान का अतिक्रमण तथा तोड़-फोड़ करना शुरु कर दी। उसके पिताजी को भी मारा।

काजल का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें। एक तो वृद्ध पिता, दूसरी गरीबी और तीसरी इस भाजपा नेत्री रीता यादव का आतंक तो उसे कही का नहीं छोड़ रहा। इधर भाजपा नेत्री रीता यादव के इस हरकत से धीरे-धीरे पूरे धनबाद में आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं। अगर भाजपा नेताओं ने अपनी इस नेत्री पर लगाम नहीं लगाया तो भाजपा नेताओं को लेने के देने भी पड़ सकते हैं।

One thought on “धनबाद की भाजपा नेत्री रीता यादव की गुंडागर्दी जारी, प्रदीप कुमार गोपालका के बाद अब एक छोटी सी लड़की जो जैसे-तैसे एक छोटी सी दुकान से अपना घर चला रही है, उसका जीना किया मुहाल

  • शालीन

    Jmm को शर्म से डूब मरना चाहिए

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *