प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज धनबाद यात्रा को लेकर बंट रहे VIP PASS को लेकर भी बवाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज धनबाद यात्रा को लेकर बंट रहे VIP PASS को लेकर भी बवाल है। भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने अपने चाहनेवालों को दिल खोलकर VIP PASS प्रशासन से कहकर दिलवाया है। ये वो लोग है, जो जब भी मौका मिले, भाजपा के ही शीर्षस्थ नेताओं को जी भर कर सोशल साइटों पर गरियाते है, पर जब सुविधा लेने की बात होती है, तो ये सबसे आगे आते है।
Read more