UIDAI

अपराध

UIDAI  का बयान – मृत संतोषी के परिवार के पास था ‘आधार’

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की अगर बात माने, तो उसका कहना है कि सिमडेगा के जिस 11 वर्षीया संतोषी की भूखमरी से मौत हुई, उस परिवार के पास आधार था।  अब बात ये आती है कि जब उक्त परिवार के पास आधार कार्ड था, फिर भी उस परिवार को अनाज क्यों नहीं मिल रहे थे?भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी,

Read More