PM मोदी को CM रघुवर से सीखना चाहिए कि कैसे IAS की पत्नियों की सेवा में IPRD को लगा देना चाहिए?
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में भी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग है। अरे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तो सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों में भी काम करता है, पर जिस प्रकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग झारखण्ड में काम करता है, वैसा कही नहीं हैं। जरा देखिये, यहां हो क्या रहा है? झारखण्ड में कार्यरत आइएएस की पत्नियां उनके कार्यों से खुश रहे, उसके लिए वे ऐसे-ऐसे कार्य कर दे रहे हैं, जिसकी इजाजत कानून तक नहीं देता।
Read More