CID ADG

अपनी बात

EX-CM रघुवर के खासमखास व विवादास्पद CID ADG अनुराग को CM हेमन्त ने किया सस्पेंड, BJP के लिए काम करने का था आरोप

आखिरकार, राज्य के नये मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सीआइडी एडीजी अनुराग गुप्ता को सस्पेंड कर ही दिया। सत्ता परिवर्तन के बाद, एक-एक कर विवादास्पद व दागी आइएएस व आइपीएस पर राज्य सरकार की गाज गिर रही है और ऐसे लोगों को एक-एक कर उन्हें उचित स्थान पर भेजा जा रहा है। पूर्व में सुनील कुमार बर्णवाल, राहुल पुरवार जैसे आइएएस और अब अनुराग गुप्ता जैसे आइपीएस के उपर गिरी गाज सब कुछ कह दे रही है।

Read More