AISMJWA

राजनीति

छोटी-छोटी घटनाओं पर ट्विटर के माध्यम से अधिकारियों को आदेश देनेवाले CM की पत्रकारों के मामले में चुप्पी हैरान करनेवाली – प्रीतम

चतरा हो या दुमका, हजारीबाग हो या रांची, लगातार पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, झूठे केस दर्ज करने के मामले और बदसलूकी से राज्य के पत्रकारों में आक्रोश गहराता जा रहा है, और ये आक्रोश आनेवाले समय में एक भयंकर तूफान का रुप ले सकता है, इसे सभी को समझ लेने की जरुरत है। हजारीबाग के दौरे पर गई  AISMJW ऐसोसिएशन की टीम ने आज विद्रोही24 को बताया कि हजारीबाग के पत्रकारों को फर्जी मामले में जेल भेजने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना कर उल्टे बचाने का अब प्रयास किया जा रहा है।

Read More