राजनीति

बाबूलाल मरांडी का बयान – सरकार में शामिल दल के लोगों को उनके सोशल मीडिया व ट्विटर संवादों से हो रही परेशानी, कुछ लोग पत्रवीर कहकर उनका उड़ा रहे मजाक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि आजकल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ही नहीं उनकी सरकार में शामिल दल के लोगों को भी मेरे सोशल मीडिया/ट्विटर संवादों से कुछ ज़्यादा ही शिकायत और परेशानी है। सरकार के ग़लत कार्यों और खान, ज़मीन समेत अन्य लूटपाट के बारे में साढे़ तीन सालों में सौ के क़रीब पत्र लिखकर हेमंत जी के संज्ञान में लाता रहा तो उस पर कार्रवाई की बात तो दूर उन पत्रों की प्राप्ति की औपचारिक जानकारी देने के स्थापित सामान्य शिष्टाचार का भी पालन करना ज़रूरी नहीं समझा गया।

उल्टे अपने सोशल मीडिया ट्रोलरों से “पत्रवीर” कहवा कर मेरा मज़ाक़ उड़वाया गया। मुझे घटिया नाम दे-देकर भाड़े के ट्रोलरों से गाली दिलवायी गयी, अपमानित करने का अभियान चलाया गया, मेरा मज़ाक़ उड़ाया गया। यह अलग बात है कि उन आलोचनाओं और गाली से मुझे सच को सच कहने की और ताक़त मिली। अब मेरे द्वारा समय-समय पर संज्ञान में लाये गये उन्हीं सारे मामलों पर जब न्यायालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों की जाँच शुरू हुई, चोर पकड़े जाने लगे, एक-एक कर सरकारी पापों का घड़ा फूटने लगा है तो हेमंत जी की बोलती बंद है और भाड़े के ट्रोलर भी मांद में चले गये लगते हैं।

और तो और हेमंत जी की भाभी सीता सोरेन, जो कभी सरकार के ग़लत कार्यों के खिलाफ सबसे ज़्यादा बोलती थीं, वो प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई शुरू होने के बाद यानी मई 2022 से मौन हो गईं। दूसरों की कौन कहे, सच्चाई से वाक़िफ़ हेमंत जी के परिवार का कोई भी सदस्य अब डर के मारे हेमंत जी ग़लत कार्यों के विरोध या फ़ेवर में बोलने की हिम्मत तक नहीं कर रहा। अब तो झामुमो और प्रदेश कांग्रेस के लोगों को मेरे ट्विटर मैसेज से भी ज़बरदस्त शिकायत है।

इन्हें आये दिन मीडिया के माध्यम से मेरे ट्विटर संवादों पर गुस्सा निकालना पड़ रहा है। बेहतर होता कि हेमंत जी मेरे सुझावों को सकारात्मक रूप में लेते तो राज्य का और उनका भी भला होता। चेत गये होते तो आज उनकी इतनी बुरी हालत नहीं होती। लेकिन दलालों, कुछ भ्रष्ट अफ़सरों के साथ मिलकर सत्ता के पावर के नशे और झारखंड को लूट खाने में बाधक बनने वाले हर विरोधी को मिट्टी में मिला देने की सनक के चलते ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आज ये दिन देखना पड़ रहा है।