विद्रोही24 द्वारा रांची के किशोरगंज स्थित एल पी पब्लिक स्कूल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शिखा कुमारी प्रथम घोषित
विद्रोही24 डॉट कॉम द्वारा रांची के किशोरगंज स्थित एल पी पब्लिक स्कूल में दूसरी बार भारतीय स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में स्कूल की नौवीं की छात्रा प्रिया पोद्दार ने तीसरा स्थान, दसवीं की छात्रा माही कुमारी गुप्ता ने दूसरा स्थान एवं दसवीं की ही शिखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता का विषय था – ‘भारतीय परिवार देश के लिए अहं क्यों?’ इस भाषण प्रतियोगिता में एल पी पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्रा मिलाकर नौवीं कक्षा से 13 और दसवीं कक्षा से दस विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर छात्राओं का दबदबा रहा। भाषण प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जमकर लोहा मनवाया।
सभी छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता के लिए अच्छी तैयारी की थी। जिस कारण निर्णायक मंडल में शामिल विद्यालयों के शिक्षिकाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी कि इनमें से किसे किस स्थान के लिए चयनित की जाये। भाषण प्रतियोगिता में विजयी तीनों प्रतिभागियों को दो-दो बार के राष्ट्रपति पदक विजेता, अवकाश प्राप्त प्रभारी अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी श्री राम कृष्ण ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
इस भाषण प्रतियोगिता को बेहतर बनाने में एल पी पब्लिक स्कूल के सचिव श्री जितेन्द्र पाठक एवं निर्णायक मंडल में शामिल विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती ममता पांडेय, श्रीमती सुषमा वर्मा, श्रीमती बबीता सिन्हा एवं श्रीमती सुलेखा बर्मन की भूमिका विशेष रुप से सराहनीय रही। इस भाषण प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में किसी भी विषय पर अपनी स्पष्ट राय रखने की शैली को विकसित करना था। जिसमें बच्चों ने खुलकर भाग लेकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
सराहनीय प्रयास 🙏