MIT स्कूल की राजनैतिक पाठशाला के विद्यार्थियों को संजय सेठ ने बताया कैसे बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है देश की राजनीति?

रांची के सांसद संजय सेठ पुणे (महाराष्ट्र) स्थित एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट की राजनैतिक पाठशाला के विद्यार्थियों के सत्रारंभ (2022-24) कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने स्वच्छ और साफ-सुथरी राजनीति को लेकर एक नई मुहिम चालू की है, जिसका सकारात्मक और सार्थक परिणाम हमें देखने को मिलेगा। युवाओं को राजनीतिक समझ और सरकार संचालन की जानकारी उपलब्ध कराने की दृष्टि से शुरू किया गया पाठ्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।

सांसद श्री सेठ ने कहा कि पहले राजनीति एक गंदगी समझी जाती थी परंतु अब इसमें सकारात्मक बदलाव आया है। भारतीय राजनीति एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। अबकी राजनीति बिल्कुल बदल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव लाया है और वंशवाद-परिवारवाद को समाप्त करने का उन्होंने काम किया है।

श्री सेठ ने कहा कि वर्तमान में युवाओं की राजनीति में आने के लिए बेंगलुरु के सांसद और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य से बड़ा रोल मॉडल कोई नहीं हो सकता। ऐसे युवाओं के राजनीति में आने से राजनीति में सकारात्मकता व स्वच्छता बढ़ेगी। अच्छे लोग राजनीति में आ सकेंगे। युवाओं को भी मार्गदर्शन मिलेगा। समाज और राष्ट्र के निर्माण को एक नई दिशा मिलेगी।

इस कार्यक्रम में सांसद ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि भविष्य में आप किसी भी राजनीतिक विचारधारा के साथ काम करें परंतु हमेशा सकारात्मक रहें। राष्ट्र प्रथम के साथ काम करें। अपना विजन स्पष्ट रखें। जब पढ़े-लिखे युवा राजनीति में आएंगे तो एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। अब राजनीति को अच्छे और सकारात्मक लोग चाहिए।

श्री सेठ ने अपने संबोधन में कहा कि जब अच्छे पढ़े लिखे और समझदार लोग राजनीति में आएंगे तो राजनीति की गंदगी खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगी। इस दौरान सांसद ने अपने 40 वर्षों के राजनीतिक अनुभव को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में कैसे हम सकारात्मक रहें। कैसे हम ऊर्जा का संचार करें और कैसे समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित होकर काम करें। कैसे परिवार के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करें। इस तरह के अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को भी विद्यार्थियों के साथ साझा किया।