RPC अध्यक्ष ने अनुशासनहीनता के आरोप में सचिव को शो कॉज नोटिस थमाया, शो कॉज से बौखलाए सचिव ने आज की बैठक को किया अमान्य

रांची प्रेस क्लब की आज संपन्न मीटिंग के बाद रांची प्रेस क्लब में भूचाल सा आ गया है। रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने बैठक में शामिल सभी सदस्यों की सहमति से सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद सचिव ने अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए आज की बैठक को ही अमान्य घोषित कर दिया, जिसके लिए सचिव ने कारण भी गिनाये हैं। सचिव ने इस संबंध में रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं रांची प्रेस क्लब से जुड़े सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए सोशल साइट पर अपना पक्ष रखा है।

माननीय अध्यक्ष,

रांची प्रेस क्लब।

महोदय, आज दिनांक 18 दिसंबर 2022 को आपकी अध्यक्षता में हुई बैठक को मैं क्लब के सचिव की हैसियत से अमान्य घोषित करता हूँ। इसके पीछे की वजह स्पष्ट है। आपको और पूरी कमेटी को जब यह बताया गया था कि मीटिंग के दौरान मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहूंगा तो मुझे क्यों नहीं जोड़ा गया। क्या सिर्फ इसलिए कि आपलोग मेरी छवि खराब कर सकें। एक साजिश के तहत मुझे बदनाम किया जा रहा है।

एजीएम के दौरान भी मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई। आज मुझे मीटिंग में शामिल न कर मेरे खिलाफ स्पष्टीकरण का नोटिस थमा दिया गया। बगैर मेरे इस मीटिंग का कोई औचित्य नहीं है। इस मीटिंग में लिए गए सारे फैसले मैं रद्द करता हूँ। मुझे बदनाम करने वालों आप जान लो। मुझे रोक नहीं पाओगे। कई लोग सचिव बनने की ख्वाब पाले बैठे हैं। उनका सपना कम से कम एक साल और तो पूरा नहीं होने वाला है।

आपलोग जितनी मर्जी मेरी छवि खराब करने में लगे रहें। मेरे चाहने वाले मेरे दोस्त, मेरे भाई और मेरे सीनियर मुझे जानते हैं कि जावेद के मन में छल नहीं है। मैं किसी का बुरा नहीं चाहता। मेरा बुरा चाहने वाले चेत जाएं। मैं चुनौतियों से घबराने वाला नहीं हूं। एक-एक को जवाब देंगे। अभी बीमार हूँ, थोड़ा परेशान हूं. डरा नहीं हूं।

सचिव

रांची प्रेस क्लब

सचिव द्वारा क्लब के तमाम सदस्यों को संबोधित एक खुला पत्र

प्रिय सदस्य गण, प्रेस क्लब में मैं सचिव हूं लेकिन मुझे लगातार साजिश का शिकार होना पड़ रहा है। नियम के मुताबिक प्रेस क्लब की मैनेजिंग कमेटी की बैठक के 48 घंटे पहले सूचना देनी होती हैं। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी बावजूद इसके शनिवार को अध्यक्ष महोदय ने मुझे दबाव डालकर बैठक बुलाने का निर्देश दिया। मैं बैठक में मौजूद नहीं था इसलिये साजिश कर मुझे शो कॉज कर दिया गया। कहां गया कि मैंने एजीएम का सारा एजेंडा नहीं पढ़ा।

टीम के दौरान मैंने कहा था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है इस दौरान भूलवश मुझसे कुछ पॉइंट छूट गया। लेकिन क्या मंच पर मौजूद बाकी लोग जिसमें सम्मानित अध्यक्ष भी शामिल है क्या गहरी निद्रा में थे। एजी में तमाम संशोधनों पर चर्चा तकरीबन 1 घंटे से अधिक चली थी, अगर ऐसे में भूल वश मुझसे कुछ पॉइंट छूट रहा था, दोस्त क्या शेष कमेटी के लोग मुझे इस बात की ताकत नहीं कर सकते थे। आज मेरी अनुपस्थिति में चेंबर खोलकर रजिस्टर समेत अन्य चीजें निकाली गई। क्या सह सचिव द्वारा ये करना उचित था।

इधर आज रांची प्रेस क्लब की मीटिंग संपन्न होने के बाद रांची प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव ने जो आज मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुए, उन प्रस्तावों को रांची प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के लिए जारी किया, जो इस प्रकार है – आज दिनांक 18/12/2022 को रांची प्रेस क्लब कमेटी की आधिकारिक बैठक रांची प्रेस क्लब में की गयी। बैठक की अध्यक्षता क्लब कमेटी के अध्यक्ष संजय मिश्र ने की। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गये।

  1. सर्वप्रथम मैनेजिंग कमिटी ने 16/12/2022 को संपन्न हुए एजीएम पर चर्चा की। एजीएम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर रांची प्रेस क्लब मैनेजिंग कमिटी क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद करती है।
  2. रांची प्रेस क्लब के द्वारा 1/12/2022 को एजीएम से संबंधित एजेंडा जारी किया गया था। लेकिन 16/12/2022 को आयोजित एजीएम में क्लब कमेटी के सचिव जावेद अख्तर ने जो एजेंडा पढ़ा उसमें पूर्व के द्वारा जारी एजेंडे में कुछ प्रस्ताव को गौण कर दिया गया। यह सर्वथा अनुशासनहीनता का मामला माना गया। संजय मिश्रा ने इस संबंध में सचिव जावेद अख्तर को स्पष्टीकरण जारी करने की बात कही जिस पर सभी की सहमति रही।
  3. महिला पत्रकारों के लिए एक दिन के वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। रांची प्रेस क्लब और असर संस्था के संयुक्त प्रयास से आगामी 23 जनवरी 2023 को यह वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। इस वर्कशॉप का विषय पर्यावरण एवं वायु प्रदूषण रहेगा।
  4. रांची प्रेस क्लब और असर संस्था के संयुक्त प्रयास से जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य संबंधित कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
  5. क्लब के प्रथम तल्ले पर स्थित 105 नंबर कमरे को मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल के रूप में रेनोवेट किया जाएगा। जिस पर सभी सदस्यों की सहमति रही।
  6. मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल का टेंडर 24 दिसंबर से पूर्व जारी किया जाएगा। इस संबंध में टेंडर कमेटी को प्रस्ताव तैयार करने की सहमति प्रदान की गई।
  7. आगामी 01 जनवरी 2023 से सभी तरह की बुकिंग पर जीएसटी लागू होने जा रही है। इस को ध्यान में रखते हुए कमरों की बुकिंग राशि में वृद्धि की जा रही है। पहले चरण में रेफरेंस पर होने वाले सभी कमरों की बुकिंग राशि जो ₹699 है, उसमें वृद्धि करते हुए ₹1000 किए जाने पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त जीएसटी की राशि देय होगी। सभी तरह की बुकिंग में जीएसटी अतिरिक्त (एक्सक्लूडेड) होगा। 
  8. मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के भव्य आयोजन पर सहमति बनी। जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह से शुरू कर फरवरी 2023 के बीच टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही कमेटी फॉर्म जारी करेगी।
  9. कोषाध्यक्ष के द्वारा एजीएम में जानकारी दी गई कि कोष से संबंधित लंबित समस्याओं के निदान के लिए एक कमेटी गठन की जाए। एजीएम की स्वीकृति के बाद 9 सदस्य कमेटी के गठन पर सहमति बनी। इस कमेटी में अध्यक्ष संजय मिश्रा ही अध्यक्षता करेंगे। कमेटी में पूर्व कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व सचिव शंभूनाथ चौधरी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह,  पूर्व सचिव अखिलेश सिंह,  पूर्व कोषाध्यक्ष जयशंकर, वर्तमान सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह मंटू व वर्तमान कमेटी के संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा शामिल होंगे।  इस पर सभी सदस्यों की सहमति रही। 
  10. प्रेस क्लब की लाइब्रेरी को ई -लाइब्रेरी में कन्वर्ट करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी। इस संबंध में संबंधित एजेंसियों से जल्द ही कोटेशन मँगवाऐ जाने पर सहमति बनी।
  11. आज की बैठक में नवनियुक्त इंटरनल ऑडिटर पंकज जैन का स्वागत किया गया और कमेटी ने उनसे हर बैठक में शामिल होने का आग्रह किया।

बैठक में अध्यक्ष संजय मिश्र, संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील सिंह मंटू, कार्यकारिणी सदस्य किसलय सानू, रुपम, राज वर्मा, सुनील गुप्ता, परवेज कुरैशी और धर्मेन्द्र गिरी शामिल हुए। बैठक में इंटरनल ऑडिटर पंकज जैन मौजूद रहे।

इधर रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा सचिव से स्पष्टीकरण पूछे जाने को लेकर ज्यादातर सदस्य संजय मिश्र के साथ है और वे इसे आनेवाले समय में रांची प्रेस क्लब की बेहतरी की दिशा में एक पहला कदम मान रहे हैं, पर जिस प्रकार से सचिव ने आज की मीटिंग को ही अमान्य करने की बात कर दी, तो सचिव से मांगे गये स्पष्टीकरण पर अध्यक्ष व रांची प्रेस क्लब के अधिकारी व अन्य सदस्य क्या रुख अपनाते हैं, उसी रुख पर इस प्रकरण का परिणाम निर्भर करता है।