पिछले चार दिनों से बिना बिजली के रहने को मजबूर है धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे कॉलोनी निवासी

धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह स्टेशन के आस-पास रहनेवाले रेलवे कालोनी के कर्मचारी हैरान-परेशान है, क्योंकि पिछले चार दिनों से उनके घरों से बिजली गायब हैं, पर रेलवे के बड़े अधिकारियों को इस बात की सुध ही नहीं कि रेल-सेवा में लगे उनके कर्मचारियों कि हालत बिजली नहीं रहने के कारण बद से बदतर हो गई हैं।

रेलवे कर्मचारी बताते है कि उनकी जिंदगी तबाह हो गई हैं, पर कोई सुननेवाला ही नहीं, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तो बर्बाद हो ही रही है कई दिनों से वे लोग ठीक से सो नहीं पाये, नहाना-खाना बनाना तो दूर की बात है। आखिर इतने दिनों से बिजली क्यों नहीं हैं, इस सवाल का जवाब भी रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी ठीक से देने को तैयार नहीं हैं।

स्थानीय रेल कर्मचारी बताते है कि बिजली विभाग के लोग कहते है कि बिजली विभाग का 64 करोड़ रुपये रेलवे के उपर बकाया हैं, जिसे रेलवे द्वारा नहीं चुकाया गया, इसी वजह से बिजली काट दी गई, जिसके कारण चार दिनों से रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार तबाह हैं।

रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि रेलवे विभाग उनसे तो बिजली का कर हमेशा हर महीने काटता रहता हैं, तो फिर उनके द्वारा दिया गया बिजली का कर जाता कहां है, कि जब उन्हें बिना बिजली के ही रहना पड़ रहा हैं, आखिर इसका भी जवाब कौन देगा? मतलब रेलवे को सेवा भी दो, जब घर आओ तो इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के सोओ-रहो, ये तो कोई बात नहीं हुई।