लहू बोलेगा एवं रांची प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मात्र सात पत्रकारों ने किया रक्तदान

पत्रकार शिशिर टुडू, ललित मुर्मू (झारखंड आंदोलनकारी), पुष्पगीत, उपेंद्र प्रसाद और अपने जीवनकाल में सद्भावना के लिए सेवारत रहे उदय शंकर ओझा, हाज़ी मो जैनुल (पूर्व डिप्टी मेयर रांची) एवं अवतार सिंह आज़ाद की याद में 73 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सद्भावना अभियान के तहत रांची प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट ब्लड आया, रक्तदान शिविर में शुगर का टेस्ट भी हुआ, जिसमें कुल 29 पत्रकारों ने शुगर टेस्ट कराया। रक्तदान शिविर में मात्र सात पत्रकारों ने रक्तदान किया, जिसमें अवामी न्यूज के संवाददाता मो आदिल रशीद, दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट सन्दीप कुमार नाग, एबी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार सन्नी शरद, जी न्यूज के पत्रकार अभिषेक भगत, रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य पिंटू दुबे, शालिनी साबू के नाम प्रमुख रुप से शामिल है।

रक्तदान शिविर में पहले रक्तदाता पॉवेल कुमार(दिव्यांग बच्चों के शिक्षक) एवं महिला पत्रकार शालनी सब्बू को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिंदपीढ़ी में नाले में बही मासूम बच्ची फलक अख़्तर की तलाश में साहसिक अभियान चलाने वाले हिंदपीढ़ी के युवकों में अबूजर गफ़्फ़री, नूर आलम, जमील अख़्तर, शाहबाज आलम, समर इब्राहिम, चुटिया के युवकों में विक्रम जायसवाल और मदन मोहन एवं पीसीआर 20 के राम उरांव, पवन कुमार,अरुण कुमार, बंधन उरांव समेत एक अपहृत बच्ची को मुक्त कराने वाले रिक्शा चालक को रांची प्रेस क्लब की ओर से एक प्रतीक चिह्न एवं पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन रांची प्रेस क्लब और लहू बोलेगा संस्था ने एक साथ मिलकर किया था।कार्यक्रम में राजेश सिंह, नदीम खान(लहू बोलेगा), पत्रकार सत्यप्रकाश पाठक, जयशंकर, पिंटू दुबे, डॉ असलम परवेज़, प्रोफेसर हरबिंदर बीर सिंह, दीपक ओझा, जय सिंह यादव, भुवनेश्वर केवट, डॉ ओबैदुल्लाह कासमी, अधिवक्ता मुमताज़ खान, इफ़्तेख़ार अहमद, मो बब्बर, तारिक मुजीबी, साज़िद उमर, औरंगजेब खान समेत कई लोग मौजूद थे।

इस रक्तदान शिविर में दिव्यांग बच्चों के विशेष शिक्षकों की टीम ने भी पॉवेल कुमार के नेतृत्व में रक्तदान किया। सदर अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ विमलेश कुमार(प्रभारी सदर ब्लड बैंक रांची), मो हाशिम, गोपाल, गीतांजलि, मुस्तफ़ा, आशा ने सहयोग किया।