अब कोविशील्ड की खुराक 6-8 सप्ताह के अंतराल पर, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा

अपनी 20 वीं मीटिंग में कोविड 19 को लेकर, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेन एवं नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनिजेशन ने उभरते वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कोविशिल्ड की दो खुराकों के बीच अंतराल को लेकर नई बातों को सभी के सामने रखा हैं। इस बैठक के दौरान बात यह आई कि कोविशील्ड की एक खुराक 4-6 सप्ताह के बीच के बजाय, 6-8 सप्ताह के अंतराल पर दी जाये।

दो खुराकों के बीच संशोधित यह अंतराल केवल कोविशील्ड के लिए है, कोवैक्सीन के लिए यह लागू नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने NTAGI और NEGVAC की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और उसके बाद यह सलाह दी गई है कि एक खुराक के 6-8 सप्ताह के इस निर्धारित समय अंतराल के भीतर लाभार्थियों को COVISHIELD की दूसरी खुराक देने का कार्य राज्य और संघ के प्रशासन सुनिश्चित करें।

मौजूदा वैज्ञानिक सबूतों को ध्यान में रखते हुए, यह प्रतीत होता है कि कोविशील्ड की दूसरी खुराक 6-8 सप्ताह के बीच दिलाई जाती है, तो यह इसमें भी कारगर है, लेकिन बाद के आठवे सप्ताह की निर्धारित अवधि के बाद नहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को तदनुसार आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दें। 

ताकि कार्यक्रम प्रबंधकों, टीकाकरण में लगे लोगों और COVISHIELD वैक्सीन के प्राप्तकर्ताओं के बीच संशोधित खुराक अंतराल के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा सके और संशोधित खुराक अंतराल का पालन सुनिश्चित किया जा सके। पूर्व में दो खुराक मे 28 से 42 दिन का अंतर होता था, अब दो खुराक में 28 से 56 दिन का अंतर लोग रख सकेंगे।