न्यूज 11 के मालिक अरुप को जेल भिजवाने और उसके संस्थान पर हो रही छापेमारी से पूरे राज्य में हर्ष व्याप्त, लोगों ने हेमन्त सरकार को दी बधाई

बधाई, हेमन्त जी जो काम भाजपा सरकार नहीं कर सकी, वो आपकी सरकार ने कर दिखाया, पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करनेवाले न्यूज 11 भारत के संचालक अरुप चटर्जी को आपकी पुलिस ने सबक सिखाया, इस सबक से पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करनेवाले और उनके समर्थकों में पूरी तरह से हड़कम्प मच गया हैं। उन्हें लग रहा है कि कही पुलिस उनके घर में भी दबिश न दे दें, उन्हें कही गिरफ्तार न कर लें, क्योंकि न्यूज 11 भारत से जुड़े हुए अभी भी कुछ लोग हैं, जो ब्लैकमेलिंग के धंधे में लगे हुए हैं।

ये ब्लैकमेलिंग के धंधे में वर्षों से लगकर समाज ही नहीं, बल्कि पूरी पत्रकारिता जगत को दूषित किये हुए थे। बधाई रांची प्रेस क्लब, जमशेदपुर प्रेस क्लब व धनबाद प्रेस क्लब तथा झारखण्ड के अन्य नगरों के प्रेस क्लबों के सदस्यों को भी जिन्होंने पत्रकारिता में आई इस गंदगी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और स्वयं को इस पूरे प्रकरण से अलग रखा, हालांकि कुछ लोग खरखई में सड़कों पर उतरने की कोशिश की थी, पर जनता और सभ्य पत्रकारों ने उन्हें सबक सिखा दिया है।

इधर जैसे ही झारखण्ड की जनता को यह खबर मिली की कभी भाजपा में रहे मैनेजर राय और अरुप चटर्जी के संस्थानों और ठिकानों पर झारखण्ड पुलिस की छापेमारी चल रही हैं, पुनः जन-जन में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोग ज्यादा से ज्यादा यह जानने की कोशिश करने में लगे थे कि अरुप चटर्जी के संस्थान में हुई छापेमारी में झारखण्ड पुलिस को क्या-क्या हाथ लगा। सूत्र बता रहे है कि अरुप के विभिन्न आवासों पर भी छापेमारी हुई हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जो अरुप और उनके समर्थकों के समक्ष आनेवाले समय में मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

धनबाद से खबर है कि केयर विजन चिटफंट मामले में अरुप चटर्जी की जमानत याचिका खारिज हो गई है। यह जमानत याचिका धनबाद न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने रद्द की। मतलब अभी न्यूज 11 भारत के संचालक अरुप धनबाद जेल में ही रहेंगे। दूसरी ओर बंगाल पुलिस भी अरुप को अपने साथ ले चलने के लिए यानी उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रोडक्शन वारंट उचित स्थान पर प्रस्तुत कर दिया, जिससे अरुप और उसके समर्थकों के चेहरे पर विषाद के बादल मंडराने शुरु हो गये हैं।

चूंकि अरुप चटर्जी का ज्यादा समय धनबाद में ही गुजरा हैं। इसलिए अरुप चटर्जी के बारे में वहां के लोग खूब जानते हैं और उसके करतूतों से वाकिफ हैं, इसलिए भी खासकर धनबाद की जनता वर्तमान में हेमन्त सरकार और झारखण्ड पुलिस को बधाइयां देने में सबसे आगे हैं।

सूत्र बताते है कि आज जैसे ही धनबाद पुलिस रांची के न्यूज 11 भारत के कार्यालय में पहुंची, वहां हड़कम्प मच गया। धनबाद पुलिस ने सारे कार्यालय को खंगालने में लग गई, बताया जाता है कि वहां कार्यरत लोगों को इस बात का आभास नहीं था कि पुलिस कार्यालय में भी छापा मारेगी। न्यूज 11 भारत के कार्यालय में आज हुई घटना से लोगों में ये आस बंधी है कि अब बेहतर माहौल खासकर पत्रकारिता जगत में दिखेगा।

ज्ञातव्य है कि सोशल साइट पर ऐसे कई ऑडियो भी वायरल हैं, जो बताने के लिए काफी है कि न्यूज 11 भारत में काम करनेवाले कुछ लोग किस प्रकार से ब्लैकमेलिंग के धंधे में लगे हैं, अगर बढ़िया से जांच हो जाये, तो न्यूज 11 में कार्यरत कई कर्मी भी ब्लैकमेलिंग के धंधे में विभिन्न जेलों में पहुंच सकते हैं, जरुरत हैं, झारखण्ड पुलिस को इस पर विशेष ध्यान देने की, ताकि राज्य की जनता सुकून की सांस ले सकें।

One thought on “न्यूज 11 के मालिक अरुप को जेल भिजवाने और उसके संस्थान पर हो रही छापेमारी से पूरे राज्य में हर्ष व्याप्त, लोगों ने हेमन्त सरकार को दी बधाई

  • July 21, 2022 at 10:16 pm
    Permalink

    दाग अच्छे हैं ! अच्छी रिपोर्टिंग। शुक्रिया

Comments are closed.