न्यूज 11 भारत के मालिक अरुप व उनके लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, मैनेजर राय जायेंगे साहेबगंज जेल

जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे न्यूज 11 भारत के डायरेक्टर अरुप चटर्जी के उपर आई संकट भी बढ़ती जा रही हैं, जिसके फिलहाल कम होने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। ब्लैकमेलिंग व ठगी मामले के इस आरोपी की संपत्ति को अटैच करने की भी तैयारी धनबाद पुलिस ने शुरु कर दी है।

सूत्र बता रहे हैं कि इसके लिए सभी केसों की फाइल पुलिस तक पहुंच चुके हैं, कुछ केसों में तो आरोप पत्र भी दाखिल करने की तैयारी चल रही है, साथ ही इनमें से कौन से केसों का निष्पादन हो चुका और कौन बचा हुआ हैं, उस पर भी धनबाद पुलिस की पैनी नजर है। इधर आज की बड़ी खबर ये है कि मैनेजर राय को धनबाद जेल से साहेबगंज जेल भेजने की अनुमति न्यायालय ने दे दी है।

इधर न्यूज 11 भारत का ही संवाददाता अरुण बर्णवाल और मैनेजर राय की जमानत पर केस डायरी की डिमांड स्थानीय पुलिस से की गई है। जिस पर सुनवाई छह अगस्त को होगी। दूसरी ओर अरुप चटर्जी की पत्नी बेबी चटर्जी, चैनल में ही कार्यरत राकेश कुमार सिन्हा और आर रचना की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होनी थी, जो अब कल यानी 28 जुलाई 2022 को होगी।

सूत्र बता रहे है कि इन सारी घटनाओं से घबराकर चैनल में कार्यरत लोगों ने राज्य सरकार और उनके अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, पर जो स्थितियां हैं, वो अरुप के अनुकूल नहीं दिख रही, क्योंकि अन्य जगहों पर भी केस करनेवालों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में भी एक केस हुआ हैं, जो रांची में कार्यरत न्यूज 11 के कुछ एंकरों के खिलाफ है।

इधर आज अरुप चटर्जी को बंगाल भेजने को लेकर धनबाद जेल प्रशासन ने धनबाद न्यायालय में अनुमति के लिए अर्जी दी। धनबाद जेल प्रशासन की ओर से धनबाद न्यायालय को बताया गया कि पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना एवं बाराहाट के दो अदालतों से अरुप चटर्जी को सशरीर उपस्थित कराने का आदेश निर्गत हुआ है। जिसकी तारीख दो अगस्त है।